
पेरिस। पेरिस (Peris) के लूव्र म्यूजियम (Louvre Museum) से जिस तरह से महज चार मिनट में चोरी हुई है, उससे सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान हैं। दिनदहाड़े इस तरह की चोरी ने सुरक्षा एजेंसियों को भी हिलाकर रख दिया है। इस चोरी का एक और वीडियो (Video) सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे संग्रहालय की पिछली दीवार की ओर खड़ी ट्रक लिफ्ट के सहारे चोर नीचे उतर रहे हैं। इससे पता चलता है कि कुछ इसी तरह वे संग्रहालय में दाखिल भी हुए होंगे।
जानकारी के मुताबिक चोर संग्रहालय से 8 कीमती आभूषण (8 Precious Jewelery) चुरा ले गए थे। वीडियो में देखा गया कि दो चोर पीछे की तरफ लगी हाइड्रोलिक लिफ्ट से उतर रहे हैं। इस लिफ्ट को मेंटिनेंस के काम के लिए लगाया गया था। चुराए गए गहनों की कीमत 102 मिलियन डॉलर (Price: $102 million) आंकी गई है। दूसरी ओर ये सारे आभूषण ऐतिहासिक धरोहर में शामिल थे। बता दें कि इसी संग्रहालय में लियोनार्दो दा विंची की मोना लिसा पेंटिंग भी है।
चोरी किए गए आभूषणों में फ्रांसीसी साम्राज्यकाल के ब्रोच, हार, झुमके और एक ताज शामिल हैं। । ये सभी आभूषण राजघराने की रानियों और राजकुमारियों के थे। बता दें कि लुव्रु दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम बताया जाता है जहां हर रोज औसतन 30 हजार लोग आते हैं। हैरान करने वाली बात यह भी है कि चोर उस वक्त हुई जब म्यूजियम के खुलने का वक्त था।
New footage reveals the bold Louvre heist: two thieves lowering themselves from a balcony on a stolen lift, jewels in hand. They hijacked the lift days earlier, disguised it, and tried to torch it—but guards intervened. Still on the run with $96M in loot. pic.twitter.com/QY7ZpahwF8
— Polymarket Intel (@PolymarketIntel) October 23, 2025
चोरों ने कांच के सुरक्षित डिस्प्ले केस तोड़े और नौ कीमती आभूषण चुरा ले गए। अलार्म बजने और पास में ही सुरक्षाकर्मियों के होने के बावजूद, वे मोटरसाइकिलों पर सवार होकर तेजी से भाग निकले। भागते समय उन्होंने एक आभूषण गिरा दिया। गिरने वाला आभूषण नेपोलियन तृतीय की पत्नी महारानी यूजिनी का शाही मुकुट था जिसमें हीरे और पन्ने जड़े थे।
इस चोरी के तरीके और पेशेवर अंदाज से स्पष्ट है कि यह एक योजनाबद्ध अपराध था, जिसे अत्यधिक प्रशिक्षित अपराधियों ने अंजाम दिया। यह लोग संभवतः संगठित अपराध गिरोहों से जुड़े हुए थे। हाल के हफ्तों में फ्रांस के अन्य संग्रहालयों से भी कुछ छोटे स्तर की चोरी की खबरें आई हैं, जैसे पेरिस के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम से सोने के टुकड़ों की चोरी। लेकिन अधिकारियों ने इन घटनाओं का लुव्र चोरी से कोई संबंध नहीं बताया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved