
इंदौर। आज सुबह मंगलसिटी (mangal city ) के समीप नर्मदा (Narmada) की मेन लाइन (line) फूटने के कारण सडक़ों(roads) पर पानी बह निकला। काफी देर तक पानी बहता रहा तो लोगों ने वहां बैरिकेड्स लगाकर आवागमन कुछ हिस्सों में रोक दिया था। सूचना के बाद भी कई घंटों तक नगर निगम की टीम सुधार कार्य के लिए नहीं पहुंची।
शहर में कई स्थानों पर आए दिन नर्मदा की लाइनें फूटने के कारण घंटों तक पानी व्यर्थ बहता रहता है। झोनलों पर नर्मदा प्रोजेक्ट की टीमें तैनात होने के बावजूद सुधार कार्य में तेजी नहीं लाई जाती है। पिछले एक महीने के दौरान कई जगह लाइनें फूटने के मामले सामने आए थे। आज सुबह मंगलसिटी के समीप नर्मदा की मेन लाइन फूटने के कारण सडक़ों पर तेजी से पानी बहने लगा। इसके चलते कई वाहन चालकों की फजीहत हुई, क्योंकि सडक़ों पर कई स्थानों पर पानी भर गया था। क्षेत्रीय लोगों ने निगम अधिकारियों को सूचना दी, मगर उसके बावजूद तीन से चार घंटे तक सुधार कार्य के लिए कोई टीम नहीं पहुंची। लाइन फूटने के कारण आसपास की कई कालोनियों में सुबह जलप्रदाय प्रभावित हुआ और कई जगह लोग पीने के पानी के लिए परेशान होते रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved