img-fluid

ब्रिटेन में आवश्यक वस्तुओं की हुई कमी, सुपरमार्केट ग्राहकों को नहीं दे रहे तीन से ज्यादा सामान

February 24, 2023

नई दिल्ली। ब्रिटेन में लोगों की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। खराब मौसम और रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव के कारण आपूर्ति में कमी के बीच ब्रिटेन की कुछ प्रमुख सुपरमार्केट ने कुछ फलों और सब्जियों की खरीद सीमा तय कर दी है। गुरुवार को कहा गया कि यह स्थिति एक महीने तक रह सकती है।

सुपरमार्केट चेन टेस्को ने ट्विटर पर घोषणा की कि वह थोड़े समय के लिए हम टमाटर, मिर्च और खीरे को प्रति ग्राहक तीन तक सीमित कर रहा है। कमी के पीछे की वजह दक्षिणी यूरोप और अफ्रीका में खराब मौसम के साथ-साथ ब्रिटेन और नीदरलैंड में ग्रीनहाउस खेती को प्रतिबंधित करने वाली अधिक ऊर्जा कीमतों को बताया गया है।


कुछ दिनों तक जारी रहेगी कमी
पर्यावरण सचिव थेरेसी कॉफी ने संसद में एक जरूरी सवाल के जवाब में हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया, ‘हम उम्मीद करते हैं कि स्थिति अगले दो से चार सप्ताह तक चलेगी। यह महत्वपूर्ण है कि हम कोशिश करें और सुनिश्चित करें कि हमें वैकल्पिक स्त्रोत मिलें। उन्होंने कहा कि उनका पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों का विभाग (DEFRA) संकट से उबरने और भविष्य में इसी तरह की स्थितियों से बचने के लिए खुदरा विक्रेताओं के साथ चर्चा कर रहा है।

विपक्षी पार्टी ने जताई चिंता
विपक्षी लेबर पार्टी ने कुछ बुनियादी खाद्य पदार्थों की कमी पर चिंता जताई। लेबर की पर्यावरण सचिव जिम मैकमोहन ने कहा, ‘भोजन की उपलब्धता के बारे में वास्तविक चिंता है और हमारी खाद्य सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सचिव और खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखना राष्ट्रीय सुरक्षा है।’

Share:

  • इस दवा के असर से जॉम्बी बन रहे लोग! अमेरिका के कई शहरों में बढ़ा खतरा

    Fri Feb 24 , 2023
    वॉशिंगटन। अक्सर हॉलीवुड फिल्मों में आपने देखा होगा, जिसमें लोग किसी रहस्यमयी वायरस के संपर्क में आकर जॉम्बी बन जाते हैं और भूत-प्रेत जैसे दिखने लगते हैं। अब ऐसा हकीकत में हो रहा है। दरअसल अमेरिका में एक नई ड्रग के इस्तेमाल से लोगों की त्वचा सड़ रही है और वह जॉम्बी जैसे दिख रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved