img-fluid

खुल्ले पैसे नहीं हैं सुनने की झंझट खत्म, ऑनलाइन भीख लेता है Bihar का ये ‘digital भिखारी’

February 07, 2022

बेतिया। बिहार (Bihar) से आए दिन चौंकाने वाली खबरें आती रहती हैं. अब बिहार के बेतिया (Bettiah) से इसी तरह का मामला सामने आया है। दरअसल ताजा मामला भीख मांगने को लेकर है. भले ही देश में लाखों भिखारी (millions of beggars) हों, लेकिन बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन (Bettiah Railway Station) पर 30 साल से भीख मांगने वाले राजू नाम की कहानी अलग है. राजू समय के हिसाब से अपने भीख मांगने के तरीके भी बदलता रहा। आज राजू देश के उन चंद भिखारियों में शामिल है, जो खुद को डिजिटल भिखारी (digital beggar) कहते हैं।


गले में लटका फोन पे, गूगल पे और पेटीएम के ऑप्शन वाला बार कोड. हाथ में टेबलेट. यही पहचान है बेतिया रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाले राजू की। राजू बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसक है. राजू ने भीख मांगने का अपना तरीका और अंदाज बदल दिया है. अब वो लोगों के इस बहाने को नहीं सुनता कि उनके पास छुट्टे नहीं हैं।

पैसे मांगने का है बेहद क्यूट तरीका
मंदबुद्दि होने की वजह से राजू के पास कोई नौकरी नहीं थी. उसने भीख मांगने को ही अपना पेशा चुना. वो रेलवे स्टेशन सहित कई इलाकों में भीख मांगता है. राजू के मांगने का अंदाज इतना क्यूट है कि लोग आराम से पैसे दे देते हैं. जब छुट्टे नहीं होने की बात कहकर राजू को लोगों ने भीख देना बंद कर दिया।

बैंक जाकर खुलवाया खाता
राजू ने बैंक जाकर अपना खाता खोला और अपना ई-वॉलेट भी बना लिया. अब वो आराम से लोगों से गूगल पे, पेटीएम और फोन पे के जरिए भीख लेता है. 5 रुपये से लेकर लोग 100 रुपये तक एक बार में उसे भीख देते हैं।

Share:

  • अब चंद्रमा पर मिलेगा फ्यूल, कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल, नासा कर रहा ये तैयारी

    Mon Feb 7 , 2022
    वाशिंगटन। इंसान के चंद्रमा (Moon) की धरती पर कदम रखे 50 साल से अधिक समय बीत गया है। तब से, हमने अंतरिक्ष विज्ञान (space science) में कई प्रगति की है, लेकिन मानव जाति फिर से चंद्रमा पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। अभी भी चंद्रमा के बहुत से ऐसे रहस्य हैं, जिनको उजागर होना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved