भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में पिछले दो दिनों से तेज आंधी और तूफान (thunderstorm and storm) के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी (Drizzling) ने गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई है, हालांकि अभी गर्मी से ज्यादा निजात मिलने वाला नहीं है। यही कारण है कि नौतपा के पहले ही प्रदेश में मौसम के तेवर ठंडे होने लगे हैं।
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा (Meteorologist PK Saha) ने बताया कि ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभागों में सोमवार से बूंदाबांदी का अनुमान है। भोपाल, उज्जैन इंदौर और नर्मदापुरम संभाग में दो-तीन दिन में प्री-मानसून बौछारें पड़ने की संभावना है।
जबकि दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यप्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव कराए जाने का आदेश मिलते ही बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित हैं, किन्तु मौसम विभाग ने पंचायत चुनाव के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की माने तो उन्होंने चुनाव आयोग को जून के अंतिम सप्ताह से पहले ही चुनाव करा लेने की बात कही है, क्योंकि जून के अंतिम सप्ताह के बाद कई जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। मध्यप्रदेश में 20 जून के बाद मानसून तेजी से एक्टिवेट होगा जिसके चलते कई इलाके भारी बारिश की चपेट में आ सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved