
आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर
इन्दौर। देशभर में पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इंदौर में भी कोरोना के चलते जहां एक टीआई की मौत हो चुकी है, वहीं एएसपी और एक आईपीएस अधिकारी इसकी चपेट में आ चुके हैं। 2 दिन पहले क्राइम ब्रांच का भी एक आरक्षक कोरोना पॉजिटिव हो चुका है। इसी कड़ी में अब नारकोटिक्स विंग का एक आरक्षक पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद नारकोटिक्स विंग के इंदौर और नीमच ऑफिस में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि इंदौर में विभाग द्वारा जब्त ड्रग्स को नष्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए नीमच से एक टीम इंदौर आई हुई थी ,क्योंकि प्रदेश में नारकोटिक्स का एक ही थाना है। इसके चलते सभी कार्रवाई यहीं पर की जाती है। इस टीम में आए एक आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद जहां उसके संपर्क में आए कर्मचारियों को क्वारेंटाइन रहने को कहा गया है, वहीं इंदौर और नीमच के ऑफिस को सेनिटाइज करवाया गया है। इंदौर में पूरी विंग के सभी कमरों को नगर निगम की मदद से सेनिटाइज किया गया है। विंग का ऑफिस तीन मंजिलों पर संचालित होता है, जहां आईजी स्तर के अफसरों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन उक्त आरक्षक के संपर्क में आए लोगों में इसके बाद हड़कंप मचा हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved