img-fluid

मां की हत्या करने वाले हत्यारे पिता को जेल से छुड़वाने की रंजिश भी थी…

February 06, 2023

इंदौर (Indore)। पिगडंबर के जितेंद्र सिंह ठाकुर (Jitendra Singh Thakur) के बेटे हर्ष की हत्या करने वाले रितिक और विकास (Hrithik and Vikas) से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में यह भी सामने आ रहा है कि रितिक की मां की उसके पिता सुभाष ने कुछ साल पहले हत्या कर कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने सुभाष को गिरफ्तार किया और जेल पहुंचा दिया था।


बीते चुनाव से पहले ही सुभाष की जमानत हुई थी। रितिक को शक था कि जितेंद्र सिंह और उनका भाई कांग्रेस नेता है। उनकी अच्छी पकड़ भी है। पिता सुभाष को जेल से छुड़वाने में इनका हाथ है। पिता जबसे जेल से छूटकर आया, तब से रितिक खुन्नस पाल रहा था और वह बदला लेने का मौका ढूंढ रहा था और उसने ऐसे खुन्नस निकाली। हालांकि उन्हें पता था कि अपहरण के बाद उन्हें जितेंद्र पैसा भी देगा, जिससे उनकी आर्थिक बदहाली भी दूर होगी। पुलिस को यह भी पता लगा है कि रितिक शुजालपुर क्षेत्र का रहने वाला है। उसे और उसके परिवार को पिगडंबर में बसाने में जितेंद्र सिंह चौहान और उसके परिवार का ही सहयोग था। घर बनवाने के साथ उन्होंने रितिक और उसके परिवार की आर्थिक रूप से कई बार मदद भी की थी, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि इसका सिला वह इस प्रकार देगा।

Share:

  • डिस्पेंसरी के भूखंड पर हॉस्पिटल खोल फंसा सीएचएल, ईओडब्ल्यू ने शुरू की जांच

    Mon Feb 6 , 2023
    प्राधिकरण से रियायती दर पर कबाड़ा भूखंड – बनाए ट्रस्ट का दुरुपयोग – 15 बिन्दुओं पर मांगी विस्तृत जानकारी इंदौर, राजेश ज्वेल। सीएचएल के नाम से हॉस्पिटल खोल तमाम घोटाले करने वाले समूह ने प्राधिकरण की योजना 114 प्रथम में डिस्पेंसरी उपयोग के आरक्षित भूखंड पर 100 बिस्तरों का केंसर और गेस्ट्रो हॉस्पिटल खोल डाला। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved