
गोवा: गोवा के एक नाइट क्लब में रविवार लगी आग ने पूरे देश को झकझोर दिया है. नाइट क्लब में आग लगने से 25 नागरिकों की दुखद मौत हो गई, जिसके बाद क्लब के दोनों मालिक सौरभ और गौरव लुथरा मुंबई से इंडिगो फ्लाइट पकड़कर थाईलैंड के फुकेत भाग गए. यह सारी जानकारी गोवा पुलिस ने दी है. इस खतरनाक घटना में असम के गोवाहाटी से गोवा काम करने आए तीन युवाओं की मौत ने उनके परिवार को हिलाकर रख दिया है और साथ ही आग में मारे गए युवाओं के परिजनों ने आक्रोश व्यक्त किया है.
हादसे का शिकार हुए युवाओं के परिजनों ने कहा,” हमारे गांव में रोजगार नहीं था, इसलिए हमारे बच्चे गोवा गए थे, लेकिन अब उनका सीधा शव आ रहा है.” साथ ही एक मृत युवक का छोटा भाई कांपते हुए बोला कि दादा कहते थे, थोड़ा कमाकर वापस आऊंगा. लेकिन अब वह विमान से वापस आएगा, सिर्फ एक शव के रूप में.
24 साल के मनोजित मल और 60 साल के राहुल तांती दोनों उस नाइट क्लब के रसोईघर में दिहाड़ी मजदूरी पर काम कर रहे थे. असम के ढेमाजी जिले का एक युवक दिगंत पतीर भी वहां क्लब में रसोइया के रूप में काम करने लगा था. काम खत्म कर आराम से बैठे थे कि रात के अंधेरे में आग लग गई और पल भर में सब कुछ खत्म हो गया. दोनों ‘टी ट्राइब’ समुदाय के थे. बराक घाटी में चाय बागानों की स्थिति इतनी दयनीय है कि युवाओं ने खेती छोड़कर दूसरे राज्यों में काम ढूंढने का रास्ता अपनाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved