img-fluid

मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट में फिर होगा बदलाव

August 12, 2025


एमजी रोड के मेट्रो स्टेशन की प्लानिंग बदलेगी, भाऊ शिंदे खेल परिसर के खेल संगठनों को देंगे वैकल्पिक स्थान

इंदौर। एमजी रोड (MG Road) पर पुलिस थाने के पीछे वाले स्थान पर बनने वाले मेट्रो के स्टेशन (Metro stations) में इंडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) भी बनाया जाएगा। मेट्रो स्टेशन वाले स्थान पर संचालित वॉलीबॉल के क्लब की वैकल्पिक व्यवस्था का स्थान फाइनल कर दिया गया है, जबकि कबड्डी के क्लब का स्थान फाइनल करने की कोशिश जारी है।

एमजी रोड का मेट्रो का स्टेशन जिस स्थान पर आने वाला है उस स्थान को भाऊ शिंदे खेल परिसर के रूप में पहचाना जाता है। इस स्थान पर पिछले कई दशक से वॉलीबॉल के लिए ब्रदर्स क्लब और कबड्डी के लिए इंदौर वाण्डर्स चल रहे हैं। इस मेट्रो स्टेशन के लिए इन दोनों खेल के क्लबों की जमीन को छीना जाना है। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


इसके परिणामस्वरूप कल क्षेत्र के विधायक गोलू शुक्ला इन संगठनों के पदाधिकारियों को साथ में लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पास पहुंचे। महापौर ने इस स्थिति पर नाराजगी जताई और कहा कि मुझसे पूछे बगैर ऐसा प्रावधान कैसे कर लिया गया। महापौर की बातें सुनने के बाद विधायक शुक्ला को लग गया कि यहां पर समस्या का समाधान नहीं हो पाएगा। ऐसे में तत्काल वह पूरे दल को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह के पास पहुंच गए। कलेक्टर को पूरी समस्या बताई गई तो उन्होंने हाथोहाथ मेट्रो कॉरपोरेशन से कपिल रघुवंशी को बुलवा लिया। इसके बाद इस समस्या के समाधान की दिशा में बातचीत शुरू हुई। मेट्रो कॉरपोरेशन की ओर से बताया गया कि 4 महीने बाद उन्हें इस जमीन की जरूरत पड़ेगी। इस स्टेशन को तैयार होने में कुछ साल का वक्त लगेगा। ऐसे में मुद्दा था कि इन खेल संगठनों को खेल गतिविधि के संचालन के लिए वैकल्पिक स्थान दिया जाए।

इस दौरान ब्रदर्स क्लब द्वारा वॉलीबॉल के खेल के लिए नारायण कोठी चौराहे के पास स्थित विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर की जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। इस आग्रह पर तत्काल कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी शांता स्वामी से बातचीत की और यह स्थान फाइनल करने का काम शुरू हो गया। कबड्डी के लिए इंदौर वाण्डर्स के द्वारा मल्हार आश्रम के मैदान में अथवा हैप्पी वाण्डर्स के पास के स्कूल के मैदान की जमीन देने का आग्रह किया गया। इस पर कलेक्टर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित स्कूलों से चर्चा कर कोई स्थान फाइनल करने के निर्देश दिए। इसी दौरान मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिया कि यहां पर जो एमजी रोड का मेट्रो स्टेशन बनेगा, उस स्टेशन की ऊपर की मंजिल पर इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए प्रावधान किया जाए। इस स्टेडियम में इन दोनों खेल संगठनों को स्थान आवंटित किया जाएं, ताकि यह क्लब आने वाले समय में खेल गतिविधि का संचालन इस स्थान पर व्यवस्थित तरीके से कर सके।

समस्या जो कायम रह गई
– इस स्थान पर छत्रपति शिवाजी के गुरु समर्थ रामदास द्वारा स्थापित की गई बाल हनुमान की प्रतिमा और मंदिर है। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इस मंदिर को तोडऩा चाहता है। कलेक्टर का कहना है कि एक मंदिर परिसर बनाकर इस मंदिर को वहां पर शिफ्ट कर दिया जाए। इस बारे में कोई फैसला नहीं हो सका।
– इस क्षेत्र में नगर निगम द्वारा भाऊ शिंदे की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इस प्रतिमा को भी हटाना चाहता है। अब इस प्रतिमा की शिफ्टिंग कहां पर किस तरह से की जाए, इस बारे में अनिश्चय है।
– इस स्थान पर सांसद निधि से तत्कालीन सांसद सुमित्रा महाजन द्वारा दिए गए 20 लाख रुपए और तत्कालीन विधायक कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए 10 लाख रुपए से दो मंजिला भवन इंदौर वाण्डर्स द्वारा बनाया गया है। इस भवन को भी मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारी तोडऩा चाहते हैं। ऐसे में भवन पर हुए खर्च की राशि को लेकर अनिश्चय है।

Share:

  • भूखंड पीडि़तों की आड़ में भूमाफियाओं को कर डाला उपकृत, बोर्ड का घोटालेबाज कागजी संस्थाओं को मुक्त करने का अजीबोगरीब फैसला

    Tue Aug 12 , 2025
    अग्रिबाण एक्सपोज (पार्ट-2)… योजना 171 पर प्राधिकरण में काबिज रहे राजनीतिक बोर्ड ने जो निर्णय कभी नहीं किया वो अफसरों के बोर्ड ने अब कर डाला, जबकि प्रशासन और सहकारिता की तमाम जांचों में ढेरों भू-घोटाले होते रहे हैं उजागर   6 हजार तथाकथित भूखंड पीडि़त कौन हैं – किसी को नहीं पता 152 हैक्टेयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved