img-fluid

Mask पर होगी सख्ती, बिना काम के घर से न निकलें

April 15, 2021

  • मुख्यमंत्री ने कहा वॉलेंटियर्स सेना चमत्कार करेगी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कोरोना संकट (Corona crisis) से निपटने के लिए सरकार (Government) हर संभव प्रयास कर रही है, परंतु बिना जनता के सक्रिय सहयोग के हम इस लड़ाई को नहीं जीत पाएंगे। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को समाप्त करने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक (Aware) करना आवश्यक है। हर व्यक्ति को यह समझना होगा कि मास्क (Mask) लगाना, 2 गज की दूरी रखना, बार-बार हाथों को धोना तथा जब-तक कोरोना संक्रमण (Corona infection) समाप्त नहीं हो जाता, तब-तक बिना आवश्यक काम के घर से बाहर न निकले। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि अब मास्क (Mask) पर सख् ती की जाएगी।

अपना ध्यान भी रखें Corona Volantier

चौहान ने कहा कि कोरोना वॉलेंटियर्स (Corona Volantier) कोरोना मरीजों की सेवा करते समय स्वयं का भी पूरा ध्यान रखें। बिना पीपीई किट (PPE Kit) पहने किसी कोरोना (Corona) मरीज से न मिलें। पूरे प्रयास करें कि हम खुद भी संक्रमित (Infected) न हो और अपने परिवार को भी संक्रमित (Infected) न होने दें।

1 दिन में पहले 26 सौ सर्वाधिक, अब 10 हजार
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस समय देश प्रदेश एवं दुनिया कोरोना संकट के भयावह दौर से गुजर रहे हैं। मध्यप्रदेश में पहले दौर में सितंबर माह में सर्वाधिक 2600 प्रकरण 1 दिन में आए थे, अब 10 हजार प्रकरण आ रहे हैं। सरकार युद्ध स्तर पर व्यवस्थाएँ कर रही है। पिछले 5 दिनों में प्रदेश में 16 सौ बिस्तर बढ़ाए गए हैं। प्रत्येक जिले में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। पर्याप्त रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है। ऑक्सीजन के छोटे-छोटे प्लांट लगाए जा रहे हैं।

चार स्तर पर कार्य करें कोरोना वॉलेंटियर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना वॉलेंटियर्स मुख्य रूप से चार स्तरों पर कार्य करें। पहला- कोरोना संबंधी उपचार में लोगों की मदद करना, उनकी जाँच करवाना उन्हें अस्पताल पहुँचाना। दूसरा- 45 वर्ष की आयु के हर व्यक्ति को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना, उन्हें वैक्सीनेशन केंद्रों पर ले जाना तथा वैक्सीनेशन केंद्रों पर व्यवस्थाओं में सहयोग करना। तीसरा- जनता को मास्क पहनने, 2 गज की दूरी रखने आदि कोरोना संबंधी सावधानियों का पालन करने के लिए जागरूक करना। चौथा- जनता को इस बात के लिए प्रेरित करना कि वे अपने गली, मोहल्ले, वार्ड, ग्रामीण क्षेत्र में स्व-प्रेरणा से कफ्र्यू
लगाएँ तथा घर से बाहर न निकलें।

Share:

  • कार्टून को लेकर पाकिस्तान में बवाल, फ्रांस ने नागरिकों को दी यह सलाह

    Thu Apr 15 , 2021
    इस्लामाबाद। बीते साल फ्रांस की एक मैगजीन में छपे पैगंबर मोहम्मद के एक कार्टून को लेकर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। देश की कट्टर इस्लामी पार्टी के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया जिसके बाद छिड़ी खूनी जंग में सात लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हुए हैं। पाकिस्तान में बढ़ती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved