img-fluid

Brain Tumour का संकेत हैं ये 2 लक्षण, सिरदर्द समझने की ना करें भूल

July 10, 2022


नई दिल्ली: हमारा शरीर सौ मिलियन (100,000,000,000,000) से अधिक कोशिकाओं से बना है. हर प्रकार का कैंसर कोशिका सेल्स को ही प्रभावित करता है और कोई भी कैंसर एक कोशिका या कोशिकाओं के छोटे समूह से शुरू होता है. सभी ब्रेन कैंसर, ट्यूमर होते हैं लेकिन सभी ब्रेन ट्यूमर कैंसर नहीं होते. बिना कैंसर वाले ब्रेन ट्यूमर को हल्का ब्रेन ट्यूमर (Benign brain tumors) कहा जाता है. आज के समय में काफी लोगों को ब्रेन ट्यूमर की समस्या देखी जा रही है.

ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि के कारण होता है. ब्रेन ट्यूमर 130 से अधिक प्रकार का होते हैं. ट्यूमर मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी के किसी भी हिस्से में बन हो सकते हैं. इन ट्यूमर्स के नाम उनके द्वारा जिस कोशिका की असामान्य ग्रोथ होती है उनके ऊपर रखे जाते हैं. ट्यूमर आगे चलकर कैंसर का रूप भी ले लेते हैं ब्रेन ट्यूमर के लक्षण काफी दुर्लभ होते हैं जिन्हें कई बार लोग अनदेखा कर देते हैं लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. तो आइए ब्रेन ट्यूमर के क्या लक्षण हो सकते हैं? यह भी जान लेते हैं.

ट्यूमर और कैंसर को ऐसे समझें
हल्का ब्रेन ट्यूमर आमतौर पर धीरे-धीरे बढ़ता है और ये मस्तिष्क के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है. यह मस्तिष्क को छोटा भी कर सकते हैं जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. मेनिंगियोमा, वेस्टिबुलर श्वानोमा और पिट्यूटरी एडेनोमा हल्के ट्यूमर होते हैं. इनमें मेनिंगियोमा ब्रेन ट्यूमर कैंसर का प्रकार होता है. ये आम तौर पर तेजी से बढ़ता है और मस्तिष्क पर हमला करता है. यह ब्रेन कैंसर जानलेवा हो सकता है. मस्तिष्क में या उसके आस-पास के एरिया में होने वाले जानलेवा ट्यूमर न्यूरोब्लास्टोमा, चोंड्रोसारकोमा और मेडुलोब्लास्टोमा हैं.


ये हैं ब्रेन ट्यूमर के मुख्य लक्षण
विशेषज्ञों का मानना ​है ब्रेन ट्यूमर का पता लगाना काफी मुश्किल है. कई मामलों में ब्रेन ट्यूमर जानलेवा हो सकता है और इसके लक्षणों के आधार पर कोई भी कन्फ्यूज हो सकता है. उदाहरण के लिए लगातार सिरदर्द और कॉडिनेशन संबंधित समस्याएं ब्रेन ट्यूमर के दो सामान्य लक्षण हो सकते हैं. ब्रेन ट्यूमर के लक्षण वयस्कों और बच्चों में अलग-अलग हो सकते हैं.

वयस्कों में ब्रेन ट्यूमर या कैंसर के लक्षण (Early brain cancer symptoms in adults)

  • लगातार या गंभीर सिरदर्द
  • धुंधला दिखना
  • दौरा पड़ना
  • चक्कर आना
  • मेमोरी संबंधित समस्याएं
  • मतली या लगातार उल्टी आना
  • बोलने में परेशानी
  • हाथ-पांव में झुनझुनी
  • स्वाद और गंध की कमी

बच्चों में ब्रेन कैंसर के शुरुआती लक्षण (Early brain cancer symptoms in adults)

  • कॉडिनेशन की कमी
  • सिर की असामान्य स्थिति
  • अत्यधिक प्यास लगना
  • बार-बार पेशाब आना
  • लगातार या गंभीर सिरदर्द
  • धुंधली दृष्टि
  • दौरा आना
  • मतली और चक्कर आना
  • थकान होना
  • स्वाद और गंध की कमी

Share:

  • ईदगाह पर हुई मुख्य नमाज, कलेक्टर और एसपी पहुंचे

    Sun Jul 10 , 2022
    उज्जैन। मुस्लिम समाज आज बकरीद मना रहा है। ईदगाह पर आज सुबह मुख्य नमाज अदा की गई। शहरकाजी ने तकरीर दी। ईदगाह पर सुबह कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे। उन्होंने यहां शहरकाजी सहित सभी समाजजनों को ईद की बधाई दी। बकरीद को लेकर आज सुबह से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में उत्साह है। ईदगाह सहित शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved