img-fluid

कई बीमारियों में ‘संजीवनी’ की तरह काम करते हैं ये 4 फूल, यहां जानें इनके गजब के फायदे

June 02, 2021

डेस्‍क। हमें जब भी कोई तकलीफ होती है तो हम डॉक्टर से संपर्क करते हैं और उनके द्वारा बताई गई दवाओं का सेवन करते हैं आदि। वहीं, भारतीय आयुर्वेद में भी कई बीमारियों का इलाज किया जाता है। आयुर्वेद में कई तरह के फूलों का इस्तेमाल काफी पहले से होता हुआ आ रहा है, जिनकी मदद से कई बीमारियों को दूर किया जाता रहा है। इन फूलों का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इन फूलों में त्वचा की समस्याओं से लेकर कई तरह के संक्रमण तक को ठीक करने की शक्ति होती है। गुलाब, केसर, चंपा जैसे फूलों का सेवन जूस और काढ़े के रूप में भी किया जाता है। इससे ये हमारे शरीर को ये कई लाभ देने के लिए जाने जाते हैं। तो चलिए जानते हैं इन फूलों के बारे में कि ये किन-किन बीमारियों में फायदा पहुंचा सकते हैं।

गुलाब का फूल : गुलाब का फूल जितना खूबसूरत होता है, उतने ही इसमें कई फायदे छुपे होते हैं। इस फूल में टैनिन, विटामिन-ए, बी और सी पाए जाते हैं। गुलाब के फूल के रस का उपयोग शरीर की गर्मी और सिरदर्द को कम करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा गुलाब की पंखुड़ियों से अस्थमा, खांसी, ब्रोंकाइटिस जैसी फेफड़ों की समस्याएं और पाचन संबंधी समस्याओं जैसे अपच और पेट फूलने को ठीक किया जा सकता है। यही नहीं, गुलाब जल के बारे में तो सभी जानते हैं, जो हमारी आंखों की जलन को दूर करने का काम करता है।


कमल का फूल : कमल के फूल को काफी पवित्र फूल माना जाता है, और इसका इस्तेमाल पूजा करने में भी किया जाता है। ये सफेद और गुलाबी रंग के बड़े फूल होते हैं। कमल का फूल तापमान, प्यास, त्वचा रोग, जलन, फोड़े, उल्टी-दस्त और ब्रोंकाइटिस को कम करने में काफी कारगर साबित होता रहा है।

चंपा का फूल : चंपा का फूल सुंगधित होता है और इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाओं में त्वचा रोगों, घावों और अल्सर जैसी कई अन्य बीमारियों के लिए किया जाता है। इसके अलावा चंपा के फूल का काढ़ा भी काफी लाभदायक होता है। इस काढ़े को पीने से बुखार, चक्कर आना, खांसी और मतली के इलाज में काफी फायदा मिलता है।

गुड़हल का फूल : गुड़हल फूल की पंखुड़ियां और पत्तियां लाल, सफेद, पीली, नारंगी और गुलाबी रंग की होती हैं। गुड़हल का इस्तेमाल करके आयुर्वेदिक चाय तैयार की जाती है, और ये चाय व्यक्ति के ब्लड प्रेशर को कम करने में, लूज मोशन में, पाइल्स में, बालों के झड़ने में हाई ब्लड प्रेशर और खांसी को कम करने में काफी मददगार मानी जाती है।

Share:

  • कोरोना के कारण बच्‍चों में बढ़ रहा इस बीमारी का खतरा, आप भी जरूर जान लें

    Wed Jun 2 , 2021
    कोरोना वायरस केवल डायबिटीज (diabetes) से ग्रसित लोगों के लिए ही घातक नहीं है बल्कि ये कई लोगों को डायबिटीज की समस्या भी दे रहा है. अमेरिका(America) के वेटरन्स अफेयर्स सेंट लुइस हेल्थ केयर सिस्टम में क्लिनिकल एपिडोमोलोजी सेंटर के निर्देशक जियाद अल-एली ने बताया कि शुरुआत में यह विश्वास करना कठिन था कि कोविड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved