
नई दिल्ली। आजकल अधिकतर कारों में वॉयस कमांड का फीचर (Voice command feature) आने लगा है, लेकिन अक्सर ये एक ही भाषा तक सीमित होता है. टाटा मोटर्स (Tata motors) ने अपने दो मॉडल में ऐसे वॉयस कमांड सिस्टम (Voice command system) की पेशकश की है जो हिन्दी (Hindi) और अंग्रेजी (English) के शब्दों को मिलाकर बनी हिंग्लिश में वॉयस कमांड सुनता(Listens to voice commands in Hinglish) है. इसका मतलब आप कार को ‘गाना Play करो’, ‘Windscreen साफ करो’, ‘दरवाजा Open करने’ का ऑर्डर दे सकते हैं.
Tata Motors ने अपने Nexon और Altroz मॉडल में ये पेशकश की है. कंपनी के इन मॉडल में लगे हरमन इंटरनेशनल के इंफोटेनमेंट सिस्टम हिंग्लिश में वॉयस कमांड की सुविधा देते हैं. नेक्सॉन की शोरूम प्राइस 7.19 लाख रुपये से और एल्ट्रॉज की प्राइस 5.80 लाख रुपये से शुरू होती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved