
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल और दिल्ली (Bhopal and Delhi) से गिरफ्तार दो आंतकी पकड़े नहीं जाते तो देश में बड़ी तबाही मच सकती थी। दोनों आतंकी की साउथ दिल्ली और पब्लिक प्लेस को टारगेट करने की तैयारी थी। भोपाल से गिरफ्तार आतंकी अदनान खान को साल 2024 में एटीएस गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आतंकियों के पास से ISIS के कपड़े, झंडे और मास्क मिला है। लैपटॉप और पेन ड्राइव भी मिली है।
आतंकियों ने मुस्लिम ब्रदरहुड के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा था। सीरिया में बैठे हुए एक हैंडलर को रिपोर्ट करते थे। बताया जाता है कि अदनान खान ज्ञानवापी मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर दिए गए फैसले पर जज को धमकी दे भी चुका था धमकी देने के मामले में अदनान को आतंकवाद निरोधी दस्ता (एंटी-टेररिज्म स्क्वाड) एटीएस ने गिरफ्तार किया था।
मामले को लेकर भोपाल सांसद और विधायक का बयान सामने आया है। सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल से पकड़े गए आतंकी पर कहा कि- किसी भी आतंकवादी को नहीं छोड़ा जाएगा। भोपाल को आतंकियों की शरण स्थली नहीं बनने दी जाएगी। आईएसआई आतंकी को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- सारे आतंकवादी पकड़े जाएंगे, कुचले जाएंगे। भारत में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियां करने नहीं दी जाएगी। भारत और मध्य प्रदेश की सरकार सजग है। हमारी सारी पुलिस, सेना की टीम इस मामले में एक्टिव और कार्रवाई करती रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved