
वॉशिंगटन. अमेरिका (America) में एक साथ कई कारणों से राजनीतिक गलियारें में हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां दुनियाभर में वेनेजुएला (Venezuela) पर अमेरिकी कार्रावई को लेकर चर्चा चल रही है। वहीं दूसरी ओर अब अमेरिका में अगले साल होने वाले मध्यावधि चुनाव (Mid-term elections) को लेकर भी गहमागहमी बढ़ती जा रही है। इसी बीच इस चुनाव को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की घबराहट भी सामने आई है। उन्होंने 2026 के मध्यावधि चुनावों को लेकर बड़ी चिंता जताते हए कहा कि अगर इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की हार हो जाती है तो उन्हें महाभियोग के जरिए पद से हटाया जा सकता है।
यह बात उन्होंने मंगलवार को हाउस रिपब्लिकन कॉकेस रिट्रीट में कही। इस दौरान उन्होंने इस बात पर मुख्य रूप से जोर दिया कि अगर रिपब्लिकन पार्टी नवंबर में हाउस में नियंत्रण नहीं बनाए रख पाती, तो डेमोक्रेट्स उनपर महाभियोग का कारण ढूंढ लेंगे और फिर इसके जरिए उन्हें पद से हटा देंगे।
रिपब्लिकन चुनाव जीतना ही होगा- ट्रंप
ट्रंप ने आगे रिपब्लिकन नेताओं से कहा कि आपको मध्यावधि जीतना ही होगा। अगर हम मध्यावधि हार गए, तो डेमोक्रेट्स मुझे महाभियोग का कारण ढूंढेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके लिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और अगर रिपब्लिकन हार गए तो उन्हें फिर से महाभियोग का सामना करना पड़ सकता है।
अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से राष्ट्रपति बनने वाली पार्टी अक्सर मध्यावधि चुनावों में सीटें खो देती है। उन्होंने जनता की नाराजगी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भी चिंता जताई। ट्रंप ने कहा, कि हमारी सरकार सफल रही है, लेकिन लोग कहते हैं कि राष्ट्रपति बनने के बाद मध्यावधि चुनावों में हार होती है। आप सभी इस खेल में मेरे से अधिक अनुभवी हैं। मुझे समझ नहीं आता कि जनता के मन में क्या चल रहा है।
हाउस पर नियंत्रण के लिए उत्साहित डेमोक्रेट्स
बता दें कि अगले साल होने वाले मध्यावधि चुनाव को लेकर डेमोक्रेट्स पार्टी में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। इस चुनाव के जरिए पार्टी हाउस पर फिर से नियंत्रण पाने की उम्मीद कर रही है। हालांकि व्यापक जीत की संभावना अनिश्चित है, लेकिन राजनीतिक माहौल डेमक्रेट्स के पक्ष में दिख रहा है।
वहीं इससे पहले हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने भी चेतावनी दी थी कि अगर रिपब्लिकन हाउस में बहुमत खो देते हैं, तो डेमोक्रेट्स ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई कर सकते हैं और राजनीतिक अस्थिरता बढ़ा सकते हैं। जॉनसन ने कहा था कि अगर हम हाउस बहुमत हार गए, तो रेडिकल लेफ्ट ट्रंप को महाभियोग का सामना कराएगी। हमें ऐसा होने नहीं देना चाहिए।
इससे पहले भी महावियोग का सामना कर चुके हैं ट्रंप
गौरतलब है कि ट्रंप इससे पहले भी दो बार महाभियोग का सामना कर चुके हैं। पहली बार 2019 में, जब डेमोक्रेट्स ने हाउस पर नियंत्रण पाया। वहीं दूसरी बार 2021 में उनके पहले कार्यकाल के अंत में। हालांकि ट्रंप के डर का सबसे बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि कुछ डेमोक्रेट्स ने हाल ही में वेनेजुएला में अमेरिकी ऑपरेशन के बाद ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की संभावना जताई है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved