img-fluid

इंदौर में चोरो नें बनाया जैन मंदिर को अपना निशाना, ताला तोड़कर दान पेटी चोरी कर हुए फरार

January 16, 2026

इंदौर। इंदौर में एक बार फिर जैन मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात सामने आई है। ताज़ा मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है, जहां अज्ञात चोरों ने देर रात जैन मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर रखी दान पेटी चोरी कर ली। चोरी की यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

दरअसल सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस वारदात को अंजाम देने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। तीनों आरोपी मंदिर परिसर में घुसते हैं, दान पेटी उठाते हैं और फिर उसे बाहर ले जाकर बाइक पर रखकर फरार हो जाते हैं। फुटेज में मंदिर के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है।


  • घटना की जानकारी सुबह मंदिर प्रबंधन को लगी, जिसके बाद एमआईजी थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

    एमआईजी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और अलग-अलग टीमों का गठन कर आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा। जैन मंदिर में हुई इस चोरी की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में नाराजगी और चिंता का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने और रात्रि गश्त सख्त करने की मांग की है।

    Share:

  • 2 मुस्लिम नेताओं के झगड़े का ओवैसी ने उठाया फायदा, AIMIM ने BMC चुनावों में जीतीं 4 सीटें

    Fri Jan 16 , 2026
    डेस्क। महाराष्ट्र (Maharashtra) की मुंबई महानगरपालिका यानी कि BMC चुनावों (Election) में इस बार सियासी समीकरणों ने चौंकाने वाला रुख लिया है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के कद्दावर नेता नवाब मलिक के बीच चले लंबे राजनीतिक टकराव का सीधा फायदा AIMIM को मिला है। इस खींचतान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved