• img-fluid

    कपिल शर्मा के शो में इस खूबसूरत अभिनेत्री को नहीं बुलाया गया? नाराज एक्ट्रेस बोलीं- मैं भी ईगो वाली हूं

  • April 27, 2023

    डेस्क। अभिनेत्री भूमिका चावला काफी लंबे वक्त बाद हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आईं। फिल्म में उन्होंने वेंकटेश की पत्नी का रोल अदा किया है। इस फिल्म में काम करके भूमिका भी बेहद खुश हैं। मगर, एक चीज से वह बेहद खफा हैं। वह वजह है ‘द कपिल शर्मा’ शो का न्योता नहीं मिलना। ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज से पहले सलमान की पूरी कास्ट प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी। मगर, भूमिका कहीं नजर नहीं आईं। इस बारे में अब भूमिका ने खुलासा किया है।

    भूमिका चावला ने हाल ही में कॉमेडी शो में नजर न आने की वजह सपष्ट की। उनका कहना है कि उन्हें इस शो में आने का न्योता नहीं मिला था। यहां तक कि उन्हें यह भी नहीं मालूम चला कि वह एपिसोड कब शूट कर लिया गया। बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के अलावा भूमिका फिल्म के सभी प्रमोशनल इवेंट्स से गायब ही थीं। कुछ दिन पहले, सलमान खान जब ‘द कपिल शर्मा’ शो में पहुंचे भूमिका चावला के अलावा उनके साथ शहनाज गिल, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर सभी मौजूद थे। लेकिन, भूमिका नहीं थीं।


    हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भूमिका चावला ने कहा, ‘मुझे पता ही नहीं चला कि यह कब शूट हो गया, लेकिन उनकी जरूर कोई रणनीति रही होगी। एक सेकेंड के लिए तो मुझे बहुत बुरा लगा। लेकिन, फिर ध्यान आया कि वेंकटेश सर भी वहां नहीं गए। फिल्म में हम कपल हैं और मैंने यही निष्कर्ष निकाला कि जब वे वहां नहीं थे तो मैं अकेले क्या करती?

    भूमिका चावला ने आगे कहा, ‘ शो में उन तीन कपल्स को बुलाया गया था जो यंग हैं, उनकी इक्वेशन काफी अलग है। तो ठीक है’। भूमका से जब पूछा गया कि वह दूसरे स्टार्स की तरह ‘किसी का भाई किसी की जान’ के किसी प्रमोशनल इवेंट में क्यों नहीं दिखीं? तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘इस सवाल का जवाब सिर्फ सलमान खान प्रोडक्शंस या फिर पीआर टीम ही दे पाएगी।’

    भूमिका ने आगे कहा, ‘मेरे पास इतना ईगो है कि मैं लोगों के पीछे-पीछे नहीं जाती या उनसे कुछ नहीं पूछती हूं। ईश्वर ने मुझे बहुत अच्छी चीज दी है, मुझे एक सेकेंड के लिए बुरा लगा, लेकिन फिर मैं उसके बारे में नहीं सोचती। क्योंकि, मुझे पता है कि मुझे इस शो से कोई फिल्म नहीं मिलेगी। अगर मिलती हो तो बताइए मैं उन्हें कॉल करूंगी और बोलूंगी कि प्लीज मुझे बुला लीजिए।’

    Share:

    देश में माहौल खराब करने की कोशिश में अमृतपाल के गुर्गे, ब्लॉगिंग साइट पर अपलोड की...

    Thu Apr 27 , 2023
    चंडीगढ़: “वारिस पंजाब दे” के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल स‍िंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी के बाद उसके गुर्गे बौखलाहट में सक्रिय हो गए हैं और संगठन की ब्लॉगिंग साइट https://warispunjabdeorganisation.blogspot.com पर भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने दावा किया था कि अमृतपाल से संबंधित सोशल मीडिया और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved