
डेस्क: फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी (Terrorist) घोषित किया गया है. दरअसल, सलमान ने सऊदी अरब में बलूचिस्तान को एक अलग देश बताया था. अभिनेता को आंतकवादी घोषित किए जाने पर उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी (MP Maulana Mohibullah Nadvi) ने प्रतिक्रिया दी है.
नदवी का कहना है कि, पाकिस्तान की इस घटिया हरकत को भारत की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. सलमान खान तो बहुत बड़े अभिनेता है. अगर भारत के किसी एक आम नागरिक को भी पाकिस्तान ने आतंकवादी बताया तो ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पाकिस्तान कौन होता है उसे ये अधिकार किसने दिया? पाकिस्तान के कहने से कोई इतने बड़े अभिनेता को आतंकवादी नहीं मान लेगा. पाकिस्तान में तो लोकतंत्र ही नहीं है. वहां तो वो किसी दिन अपने ही लोगों को आतंकवादी न कह दें उनके तो प्रधानमंत्री भी जेल में हैं. उन्होंने कहा, पाकिस्तान की किसी बात से हम प्रभावित नहीं हो सकते वहां तो कानून का राज ही नहीं है. वहां कोई संस्कृति या कोई उद्देश्य ही नहीं है पाकिस्तान जिन चीजों के लिए बना था आज तक उसे हासिल नही कर सका.
यूपी के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा के राम को न मानने वालों को इटली भेज देने वाले बयान पर सपा सांसद ने कहा कि राम के अस्तित्व पर तो हमें गर्व है इकबाल ने उन्हें इमाम उल हिन्द अपनी शायरी में लिखा है, लेकिन राम को मानना और राम की मानना में फर्क है. उन्होंने आगे कहा, कुछ लोग राम को तो मानते हैं लेकिन राम की नहीं मानते वह राजनीति के लिए राम का नाम लेते हैं. नदवी बोले, मैं कहता हूं कि राम को मानना ज्यादा अहम बात है. जो लोग राम को मानते है असल राम भक्त है और जो लोग राजनीति के लिए राम का नाम लेते हैं उसमें फर्क है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved