बड़ी खबर

यह चुनाव दैवी शक्ति और आसुरी शक्ति के बीच होगा और जीत दैवी शक्ति की होगी – पवन खेड़ा


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress Leader Pawan Kheda) ने कहा कि यह चुनाव (This Election) दैवी शक्ति और आसुरी शक्ति के बीच होगा (Will be between Divine Power and Demonic Power) और जीत दैवी शक्ति की होगी (And Divine Power will Win) । राहुल गांधी की भी जीत होगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह बात कही । इसके अलावा पवन खेड़ा ने कठुआ, उन्नाव, हाथरस कांड का जिक्र कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो भी शेयर किया है। दरअसल, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन के मौके पर मुंबई में राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू धर्म में एक शब्द होता है ‘शक्ति’, और हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं।

पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा, ”अब यह देश आसुरी शक्ति से नहीं, दैवी शक्ति से चलेगा। 10 साल जब कठुआ, उन्नाव, हाथरस में आपकी पार्टी बलात्कारियों के पक्ष में मोर्चे निकाल रही थी, तब शक्ति की उपासना याद नहीं आई?, जब मणिपुर में महिलाओं को नंगा दौड़ाया जा रहा था, तब कौन सी शक्ति आपको चुप रख रही थी?, जब महिला पहलवान सड़क पर थी और बृजभूषण शरण सिंह भीतर आपके घर में, तब कौन सी शक्ति की उपासना कर रहे थे?, यह चुनाव दैवी शक्ति और आसुरी शक्ति के बीच होगा और जीत दैवी शक्ति की होगी। जीत राहुल गांधी की होगी। जीत इंडिया गठबंधन की होगी। जीत इस देश के नौजवान की होगी। जीत इस देश के किसान की होगी। जीत भारत मां की होगी।”

इससे पहले तेलंगाना के जगतियाल में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के शक्ति से लड़ाई वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे लिए हर मां और बेटी शक्ति का प्रतीक है और मैं भारत मां का पुजारी हूं, मैं शक्ति के प्रत्येक रूप की रक्षा के लिए अपना जीवन खपा दूंगा।

Share:

Next Post

अडानी की इस कंपनी को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, 1300 करोड़ के इस मामले में लगी फटकार

Mon Mar 18 , 2024
नई दिल्ली: भारत (India) के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर को सुप्रीम कोर्ट से 1300 करोड़ के मामले में फटकार लगी है. कोर्ट ने राजस्थान डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों (डिस्कॉम) से 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेट पेमेंट […]