
नई दिल्ली । साल 2024 में आई फिल्म मंकी मैन( Monkey Man)सुपरहिट रही थी। देव पटेल(Dev Patel) के निर्देशन में बनी इस फिल्म( Movie)को बनाने में तकरीबन 100 करोड़ रुपये लागत आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस( Box Office)पर इसने 290 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनाया गया था लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म भारत में कभी रिलीज ही नहीं हो सकी। विदेश में इस फिल्म को बेहिसाब प्यार मिला था और उसी वजह इसकी IMDb पर इस फिल्म की रेटिंग तकरीबन 7 है। लेकिन आप इसे ओटीटी(OTT) पर देख सकते हैं।
बड़ी मुश्किलों से पूरी हुई थी यह फिल्म
फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर विपिन शर्मा ने इसके बारे में बताया, “मंकी मैन, मुझे दुख सिर्फ इस बात का है कि उस फिल्म में 95 पर टैलेंट भारतीय था और हम ही लोगों को फिल्म देखने का मौका नहीं मिला। जिस भी कारण से लेकिन वो यहां रिलीज नहीं हुई। हमने सबने इतनी मेहनत की, हम लोगों ने उसको पैनडेमिक के समय शूट किया 2020 में, उसके बाद 5-6 महीने हमने शूट किया जब हम एक आइलैंड पर रहे। उसके बाद दो-तीन साल उसके एडिट में लगे। फिल्म कहीं जा नहीं रही थी लेकिन फाइनली जॉर्डन पील तक पहुंची।”
क्यों भारत में रिलीज नहीं हुई यह फिल्म?
विपिन शर्मा ने इसके बारे में कहा, “तब 3 साल शूट होने के बाद वो फिल्म रिलीज हुई और हम लोग यहां नहीं देख पा रहे हैं उसको यह बहुत ही दुखद है। बहुत दुखद है यार।” बता दें कि इस फिल्म की रॉटेन टमैटोज पर रेटिंग 88% रही थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में राजनीतिक और धार्मिक पहलुओं को इतने विवादित ढंग से पेश किया गया था कि यह आम जनता के लिए कभी रिलीज ही नहीं हो पाई। फिल्म में एक धर्मगुरु को विलेन के तौर पर दिखाया गया है और इसमें कहानी का राइट विंग से भी कनेक्शन है।
फिल्म ने विदेश में तोड़ दिए कई रिकॉर्ड
भारत में रिलीज नहीं हो सकी इस फिल्म को विदेश में साल 2024 की सबसे शानदार फिल्मों में से एक माना जाता है। देव पटेल को इस फिल्म के लिए BAFTA अवॉर्ड्स में ‘आउटस्टैंडिंग डेब्यू’ के लिए नॉमिनेट किया गया। फिल्म ने साउथ बाई साउथवेस्ट (SXSW) फिल्म फेस्टिवल में ‘ऑडियंस अवॉर्ड’ जीता। अगर आप वर्ल्डवाइड सुपरहिट रही इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर एन्जॉय कर सकते हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की कहानी है जो रिंग में मंकी मास्क पहनकर फाइट करता है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved