
जब राजा ने लगाया निशाना
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) दिग्विजयसिंह (Digvijay Singh) पिछले दिनों जब इंदौर (Indore) आए तो उनके साथ पूरे समय शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे लगे हुए थे। इस दौरान जब हमेशा की तरह दिग्गी राजा ने पत्रकारों से बातचीत की तो पत्रकारों ने उनसे पिछले दिनों कांग्रेस में हुए ऑडियो कांड के बारे में पूछ लिया। इस ऑडियो में चिंटू को दिग्गी राजा के बारे में अपशब्द कहते हुए बताया गया था। जैसे ही यह सवाल पूछा गया वैसे ही दिग्गी राजा ने अपनी परंपरागत मुस्कान के साथ कहा कि इस बारे में तो चिंटू से ही पूछो…चिंटू ने कुछ कहने के बजाय हंसी के साथ सवाल को उड़ा दिया। इस स्थिति पर चुटकी तो जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने ली और कह दिया कि अब तो जब भी राजा आएंगे तो पूरे समय चिंटू साथ में रहेगा। कांग्रेस की राजनीति को समझने वाले जानते हैं कि राजा हर हिसाब को बराबर करते हैं। अब यदि उनके बारे में गलत बोला जाएगा तो यह तो वक्त ही बताएगा कि उस हिसाब को राजा कब और कैसे निपटाएंगे…
भाजपा का ऑडियो कांड
बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं को भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। ऐसे में अब भाजपा में भी वह सब कुछ होने लगा है, जो कांग्रेस में होता है। अभी कांग्रेस के ऑडियो कांड को लोग भूले ही नहीं थे कि सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं का भी ऑडियो वायरल हो गया। यह ऑडियो महापौर परिषद के पूर्व सदस्य जीतू यादव उर्फ जीतू जाटव तथा पार्षद कमलेश कालरा के बीच समझौता करने के लिए हुई बातचीत का है। इस ऑडियो में भी भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के नाम और उनकी ओर से कही जा रही बातें बताई गई हैं। भाजपा संगठन ने इस ऑडियो पर चुप्पी साध ली है। अब भाजपा के नेता ही कहने लगे हैं कि अपने कार्यालय पर हुए कालिख कांड को मिट्टी में दबाने के बाद यह तो कम से कम छोटा ही मामला है…
कुछ वह भी कर दो जिसके लिए चुना है
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से रविवार को दशहरा मैदान पर दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ के आयोजन के लिए खूब प्रचार का अभियान चला और फिर दौड़ आयोजित हुई। इस आयोजन को महापौर के समर्थक एक बड़ी सफलता मान रहे हैं, जबकि शहर के लोग कह रहे हैं कि आखिरकार हमने महापौर को जिन कामों के लिए चुना है उसमें से भी कम से कम कुछ काम तो कर लें। सडक़ों के गड्ढे, बैकलाइन में कचरे के ढेर, जगह-जगह अधूरे पड़े निर्माण, पानी का संकट जैसी स्थिति महापौर की सक्रियता की हकीकत को उजागर करती है। अब ऐसे में कोई कुछ कहेगा तो बोलेंगे कि बोलता है…
विजयवर्गीय की फिटनेस
महापौर द्वारा आयोजित की गई दौड़ में भाग लेने के लिए प्रदेश के दो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट पहुंचे थे। जब दौड़ शुरू हुई तो विजयवर्गीय तो अपने साथियों के साथ दौड़ में शामिल होकर दौडऩे लगे, लेकिन सिलावट मंच पर खड़े होकर दौड़ का नजारा देखते रहे। कुछ ऐसी ही स्थिति विधायकों के बीच भी बनी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दो विधायक पहुंचे थे। रमेश मेंदोला और मधु वर्मा। इनमें से मेंदोला तो दौड़ में शामिल होकर दौडऩे लगे और मधु भैया स्वास्थ्य का कारण बताते हुए खड़े होकर नजारा देखते रहे…इस आयोजन ने इंदौर शहर को कुछ और दिया हो या न दिया हो, लेकिन विजयवर्गीय और मेदोला की फिटनेस से सभी को रूबरू करा दिया…इसीलिए तो कहते हैं कि जो फिट है वही हिट है…
पिता-पुत्री का हो गया मिलन
महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद को पाकर रीना बौरासी सेतिया ने ठंड के इस मौसम में सभी को झटका दे दिया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद को पाने से चूकीं तो प्रदेश का यह पद हासिल कर लिया। इसके बाद लंबे समय से अलगाव में चल रहे पिता-पुत्री का मिलन भी हो गया। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने अपनी बेटी को इस सफलता पर गले लगा लिया। इस तरह कई सालों से चल रहा यह विवाद समाप्त समझा जा रहा है। इसके साथ ही अब सांवेर विधानसभा सीट से स्वयं को प्रत्याशी मानकर चल रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के समक्ष नई सीट ढूंढने की चुनौती भी पैदा हो गई है। उज्जैन के आगर-मालवा को छोडक़र इंदौर आए विपिन की उम्मीद आने वाले समय में होने वाले परिसीमन पर टिक गई है।
पद दिया और चैन छीन लिया
भाजपा की नगर इकाई में पद पाने वाले नेता अभी से परेशान होना शुरू हो गए हैं। यह नेता पद मिलने की खुशी भी ज्यादा नहीं मना पाए हैं। पार्टी द्वारा लगातार एक के बाद एक काम सौंपा जा रहा है। ऐसे में इन नेताओं का चैन छिन गया है। जो काम-धंधे में लगे हुए थे उनके लिए अपने काम-धंधे के साथ नेतागीरी को मैनेज करना मुश्किल हो गया है। अभी मतदाता सूची के पुनरीक्षण और यूनिटी मार्च का काम चल रहा है। इसके बाद में आगे के कार्यक्रम भी पार्टी ने तैयार कर रखे हैं। अब तो कहने वाले धीरे से कहने लगे हैं इससे तो पद नहीं था, तब ही अच्छे थे…
-डॉ. जितेन्द्र जाखेटिया
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved