img-fluid

धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती में इसलिए आई थी दरार, क्‍योंकि ….

October 20, 2025

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां हैं जिनकी दोस्ती मिसाल बन गई। उनमें से एक जोड़ी रही है धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा (Dharmendra – Shatrughan Sinha) की। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया और पर्दे से लेकर असल जिंदगी तक इनकी बॉन्डिंग चर्चा में रही। धर्मेंद्र अक्सर कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके सबसे करीबी दोस्तों में से एक शत्रुघ्न सिन्हा हैं। वहीं शत्रुघ्न भी हमेशा धर्मेंद्र की सादगी और बड़े दिल की तारीफ करते रहे हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब इस दोस्ती में दरार आ गई थी।


दोस्ती की शुरुआत

साल 1969 की फिल्म ‘प्यार ही प्यार’ के सेट पर दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई थी। फिल्म के एक सीन में शत्रुघ्न को रस्सियों से बांधा गया था। लेकिन सीन के बाद फिर उन्हें खोलना भूल गए। ऐसे में फिल्म के लीड हीरो ने शत्रुघ्न जैसे न्यूकमर के दर्द को पहचाना और रस्सियों की तुरंत खुलवाया। धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार की इस बात ने शत्रुघ्न पर गहरी छाप छोड़ दी थी। इसके बाद दोनों का रिश्ता और गहरा होता गया। फिल्म ब्लैकमेल फिल्म की शूटिंग के दौरान तो धर्मेंद्र, शत्रुघ्न को अपने साथ अलीबाग भी ले जाया करते थे। वहां दोनों एक ही जगह रुकते, साथ में टहलने जाते और हर टॉपिक पर बातें करते। धर्मेंद्र उन्हें हमेशा छोटे भाई की तरह ट्रीट करते थे।
लोगों ने भड़काया

लेकिन जैसे-जैसे शत्रुघ्न बड़े स्टार बनते गए इनके बीच दरार लाने की कोशिश की गई। शत्रुघ्न ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कुछ लोगों ने जानबूझकर दोनों के बीच दूरियां पैदा करने की कोशिश की थी, खासकर फिल्म दोस्त की सफलता के बाद। जब कुछ ने धर्मेंद्र से कहा कि फिल्म की सफलता का पूरा क्रेडिट शत्रुघ्न ले गए हैं, तो धर्मेंद्र ने मुस्कुराकर कहा था, “वो मेरा छोटा भाई है, उसे सफलता मिली तो मुझे खुशी है।”

दोनों के रिश्ते में आई दरार

शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद बताया था कि उनके और धर्मेंद्र के बीच दरार तब आई जब वह बीमार पड़े थे। उस वक्त लगभग पूरी इंडस्ट्री उन्हें देखने पहुंची, लेकिन धर्मेंद्र नहीं आए। कुछ लोगों ने इस बात को तूल देकर शत्रुघ्न के मन में गलतफहमियां पैदा कीं। हालांकि बाद में सच्चाई सामने आई कि उस वक्त धर्मेंद्र खुद काफी परेशानियों से गुजर रहे थे और कनाडा चले गए थे। तब शत्रुघ्न को एहसास हुआ कि धर्मेंद्र उनसे नाराज नहीं थे, बस हालात ऐसे थे।

Share:

  • MP: रतलाम में सीक्रेट ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश... NCB की गिरफ्त में टेक और फार्मा ग्रेजुएट्स

    Mon Oct 20 , 2025
    रतलाम। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau- NCB) ने एक सीक्रेट ड्रग फैक्ट्री (Secret Drug Factory) का पर्दाफाश किया है। एनसीबी ने इस ऑपरेशन में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनमें एक बीटेक और दूसरा बी फार्मा ग्रेजुएट है। सीक्रेट लैब का खुलासा शनिवार को NCB […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved