
इंदौर। एक महीने बाद अभी तक भागीरथपुरा में ही हालात नहीं सुधरे हैं और मौत के साथ मरीजों का भी सिलसिला जारी है, तो दूसरी तरफ शहर के अन्य क्षेत्रों की पोलपट्टी भी सामने आने लगी है। वार्ड 15 में आने वाले लाहूजीनगर के फोटो और वीडियो नेता प्रतिपक्ष ने जारी किए हैं, जिसमें 5 हजार परिवार किस तरह गटर-गंदगी के बीच नारकीय जीवन जी रहे हैं, उसका खुलासा हुआ और प्राधिकरण ने सालों पहले जो बहुमंजिला बिल्डिंग बनाई थी वह भी अत्यंत खस्ताहाल-जर्जर हो गई है।
निगम के 85 वार्डों में से अधिकांश में भागीरथपुरा जैसी ही स्थिति है, जहां गंदे पानी की शिकायतें तो हैं ही, वहीं गली-मोहल्ले, कॉलोनियों में गंदगी का साम्राज्य नजर आता है। सीपी शेखर नगर से हटाए गए फूलमंडी के मराठी समाज के लोगों को लाहूजी नगर में बसाया गया था, जो कि वार्ड 15 में गांधी नगर के आगे गोम्मटगिरि से पहले पड़ता है। निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे कल लाहूजी नगर पहुंचे, तो वहां के रहवासियों ने गटर-गंदगी के साथ अपनी समस्याएं बताईं। चौकसे के मुताबिक 10 दिन में नगर निगम ने अगर यहां की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो कांग्रेस द्वारा चक्काजाम किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक जब वे इस क्षेत्र में पहुंचे तो यह देखकर आश्चर्यचकित रह गए कि सबसे स्वच्छ शहर में लोग इस तरह भी नारकीय जीवन जी रहे हैं। चारों तरफ गंदगी, ड्रेनेज का पानी पूरे रास्ते भरा मिला और उसी के बीच से लोग अपने घर में पीने का पानी लेकर जा रहे थे। गंदगी, बदबू, मच्छर के बीच 5 हजार परिवार यहां रहते हैं और किसी भी दिन दूसरा भागीरथपुरा यह क्षेत्र बन सकता है। इसीलिए नगर निगम तुरंत ही यहां व्यापक साफ-सफाई अभियान के साथ स्वच्छ पीने का पानी भी उपलब्ध कराए। चौकसे के मुताबिक यहां के रहवासियों ने बताया कि विगत समय में कई मौतें इसी कारण हो गईं और अब उन्हें समझ आ रहा है कि भागीरथपुरा की तरह यहां जो मौतें हुईं, वह भी गंदगी और दूषित पानी से होना संभव है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved