img-fluid

इस शख्स ने शरीर पर बनवाए 800 से भी अधिक कीड़ों वाले टैटू, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

February 03, 2022

डेस्क: एक समय था जब लोग अपने शरीर पर एक छोटा सा और साधारण सा गुदना गोदवाने में भी घबरा जाते थे, डर जाते थे, लेकिन आज लोग अपने शरीर पर बड़े-बड़े टैटू (Tattoo) लेकर घूम रहे हैं. टैटू आजकल का आम फैशन बन चुका है. चाहे महिलाएं हों या पुरुष, टैटू का क्रेज सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है. खासकर युवाओं में तो इसका जबरदस्त क्रेज है.

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनके ऊपर तो टैटू बनवाने का भूत सवार रहता है और वो अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवा लेते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने टैटू बनवाकर ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में अपना नाम दर्ज करा लिया है. इस शख्स का नाम माइकल अमोइया (Michael Amoia) है और वह अमेरिका के न्यूयॉर्क का रहने वाला है. उसने अपने शरीर पर कीड़ों के 864 टैटू बनवाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. इसकी पुष्टि हो चुकी है.


हैरानी की बात तो ये है कि माइकल ने अपने बारे में एक बहुत ही दिलचस्प तथ्य का खुलासा किया है. उसका कहना है कि उसे कीड़ों से नफरत है. माइकल कहते हैं कि अक्सर लोग उनके शरीर पर कीड़ों के टैटू देख कर ये समझ लेते हैं कि उन्हें कीड़ों से प्यार होगा, जबकि असल में वो कीड़ों से डरते हैं, उनसे नफरत करते हैं.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, माइकल से पहले शरीर पर सबसे ज्यादा कीड़ों वाले टैटू बनवाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रिटिश शख्स बैक्सटर मिल्सोम के नाम था. उनके शरीर पर कुल 402 कीड़ों के टैटू हैं, लेकिन माइकल के शरीर पर तो इससे दोगुना ज्यादा कीड़ों वाले टैटू बने हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल ने अपने शरीर पर टैटू बनवाने की शुरुआत तब की थी, जब वह 21 साल के थे. सबसे पहले उन्होंने अपने बांह पर लाल चींटी का टैटू बनवाया था. उसके बाद तो उन्हें टैटू से इतना प्यार हो गया कि उन्होंने अपने पूरे शरीर को ही टैटू से ढक लिया है.

Share:

  • IND vs WI : 1000वां वनडे खेलेने वाली दुनिया की पहली टीम बनेगी इंडिया, अहमदाबाद में होगा ऐतिहासिक मैच

    Thu Feb 3 , 2022
    नई दिल्‍ली । टीम इंडिया (team india) रविवार को जब अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले मैच के लिए मैदान पर उतरेगी तो वह एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर लेगी। यह भारतीय टीम का 1000वां वनडे होगा और वह यह मुकाम हासिल करने वाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved