खेल

IND vs WI : 1000वां वनडे खेलेने वाली दुनिया की पहली टीम बनेगी इंडिया, अहमदाबाद में होगा ऐतिहासिक मैच

नई दिल्‍ली । टीम इंडिया (team india) रविवार को जब अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले मैच के लिए मैदान पर उतरेगी तो वह एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर लेगी। यह भारतीय टीम का 1000वां वनडे होगा और वह यह मुकाम हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। भारत के अलावा सिर्फ दो और टीमें ऑस्ट्रेलिया (958) और पाकिस्तान (936) ही अभी तक 900 का आंकड़ा पार कर पाई हैं। भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे 48 साल पहले 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेला था। हालांकि उसे इसमें चार विकेट से शिकस्त मिली थी।


नहीं होंगे दर्शक
भारतीय टीम के इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बनने के लिए दर्शक मौजूद नहीं होंगे। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच छह, नौ और 11 फरवरी को खेले जाएंगे। तीन मैचों की वनडे सीरीज कोविड-19 महामारी के कारण दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। ये तीनों ही मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि, इसके बाद कोलकाता में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में दर्शक होंगे। बंगाल सरकार ने स्टेडियम में 75 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी है।

रोहित पर रहेगी निगाह
इस सीरीज में सभी की निगाह पूरी तरह से फिट होकर वापसी करने वाले सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा पर रहेगी। वनडे की कप्तानी मिलने के बाद उनकी अगुवाई में यह पहली सीरीज होगी। वह इस ऐतिहासिक मैच को ही नहीं सीरीज को भी जीतकर शानदार आगाज करना चाहेंगे। चोट के चलते वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके थे। जहां उनकी गैरमौजूदगी में उपकप्तान लोकेश राहुल ने कमान संभाली लेकिन टीम जीत नहीं पाई। रोहित की कप्तानी में टीम ने अब तक 10 वनडे खेले हैं जिसमें से आठ जीते और सिर्फ दो हारे हैं। इस दौरान रोहित ने 77.57 की औसत से 543 रन बनाए हैं। उनके नाम एक दोहरा शतक सहित दो शतक हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 208 रन हैं, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 13 दिसंबर, 2017 को खेले गए मुकाबले में बनाया था।

सर्वाधिक मैच खेलने वाली पांच टीमें

टीम मैच जीत हार टाई/बेनतीजा जीत प्रतिशत
भारत 999 518 431 9/41 54.54
ऑस्ट्रेलिया 958 581 334 9/34 63.36
पाकिस्तान 936 490 417 9/20 53.98
श्रीलंका 870 395 432 5/38 47.77
वेस्टइंडीज 834 406 388 10/30 51.11

161 सर्वाधिक वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं
93 सर्वाधिक जीत श्रीलंका के ही खिलाफ दर्ज की है
80 बार सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया ने तो 73 बार पाकिस्तान ने हराया है
418 रन पांच विकेट पर भारत का सर्वाधिक स्कोर है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 2011 में बनाया था
54 रन के सबसे कम स्कोर पर टीम श्रीलंका केखिलाफ 2000 में शारजाह में आउट हुई

पहली जीत : भारत ने पहली जीत 1975 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दस विकेट से दर्ज की थी। यह विश्व कप मुकाबला था और टीम एस वेकेंटराघवन की अगुवाई में खेल रही थी। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले 120 रन पर ढेर कर दिया और फिर 29.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दस विकेट से जीत दर्ज की थी
100वीं जीत : 1993 में दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ अजहरुद्दीन की कप्तानी में दर्ज की थी
200वीं जीत : 2000 में सौरव गांगुली के नेतृत्व में केन्या के खिलाफ हासिल की थी
300वीं जीत : 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राहुल द्र्रविड़ की कप्तानी में दर्ज की थी
400वीं जीत : 2012 में श्रीलंका के विरुद्ध महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई की हासिल की थी
500वीं जीत : 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी में दर्ज की

सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम पहुंची
इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बुधवार को अहमदाबाद पहुंच गई। वेस्टइंडीज टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर तीन वनडे खेलेगी जो छह फरवरी से शुरू होंगे। इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डंस पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया गया,‘बारबाडोस से दो दिन की यात्रा के बाद टीम भारत पहुंची। हम सुरक्षित अहमदाबाद पहुंच गए। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अहमदाबाद पहुंचने की वीडियो भी डाली है। गुजरात क्रिकेट संघ ने कहा है कि कोरोना के कारण तीनों मैच दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।

Share:

Next Post

पत्नी ने दुकान पर भेजा था चिकन खरीदने, शख्स लॉटरी में जीत लाया 75 लाख रुपये

Thu Feb 3 , 2022
डेस्क: आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि ‘देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है’. कुछ लोगों पर यह कहावत एकदम फिट बैठती है. दुनिया में ऐसे कुछ ही खुशनसीब लोग हैं, जिन्हें भगवान छप्पर फाड़ कर देते हैं. अमेरिका के मैरीलैंड (Maryland) का रहने वाला एक शख्स भी उन्हीं […]