मनोरंजन

इस सिंगर को बचपन में लगा था पोर्न देखने का चस्‍का, बोली- बर्बाद कर दिया

नई दिल्ली। ग्रैमी विजेता गायिका(Grammy winning singer) बिली इलिश (Billie Eilish) ने बताया कि कैसे पोर्न (Porn) देखना किसी व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकता है. एक इंटरव्यू में बिली इलिश (Billie Eilish) ने खुद के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी इसी पोर्न की वजह से ‘तबाह’ (‘Destroyed’ by porn) हो गई.
बिली इलिश (Billie Eilish) ने बताया कि वो काफी कम उम्र से ही पोर्न देखने लगी (started watching porn from an early age) थीं. जब उन्होंने पहली बार पोर्न देखा, उस समय उनकी उम्र महज 11 साल थी. उन्हें लगता है कि पोर्न (porn) देखने की वजह से ही उनका दिमाग खराब हो गया था और उन्हें रात में बुरे सपने आने लगे थे.



उन्होंने बताया कि जब यह बात उन्होंने अपनी मां से कही तो वो बहुत गुस्सा हुई थीं. सिंगर ने बताया कि पोर्न(Porn), सेक्स (Sex) के प्रति आपकी समझ को छोटा कर देता है. आप यह नहीं समझ पाते हैं कि नजदीकी पलों में क्या नॉर्मल है.
अपने दूसरे एल्बम हैप्पीयर देन एवर के एक गाने में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया है कि कैसे वह घर में अकेली है और अपना ध्यान भटकाने के लिए पोर्नोग्राफी (pornography) का सहारा लेती है. बिली इलिश (Billie Eilish) ने बताया कि उन्हें कभी-कभी उन्हें खुद पर इतना गुस्सा आता है कि वो क्यों पोर्न देखती थीं.
बता दें, बिली इलिश (Billie Eilish) का जन्म 18 दिसंबर 2001 में एक्ट्रेस सॉन्ग राइटर मैगी बेअर्ड और एक्टर पैट्रिक ओ’कॉनेल के घर हुआ. उन्हें बचपन से ही संगीत में बेहद रूचि थी. वह गाना गाने के साथ-साथ लिखने की भी शौकीन थी. महज 4 साल की उम्र में बिली इलिश (Billie Eilish) ने अपना पहला गाना लिखा था. और 8 की उम्र में वह म्यूजिक टैलेंट शो में भाग लेने लगी थीं. साल 2019 में ग्रैमी अवॉर्ड्स में उन्हें 6 कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया. जिनमें से उन्होंने 5 कैटगरी में अवार्ड जीता.

Share:

Next Post

Uber Eats ने अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंच, अंतरिक्ष यात्रियों को पहुंचाया खाना

Thu Dec 16 , 2021
नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी (American company) उबर इट्स (Uber Eats) ने अंतरिक्ष में पहली बार खाने की डिलीवरी (Food delivery in space for the first time) की है. इस डिलीवरी को जापानी अंतरिक्ष यात्री युसाकु मेजावा (Japanese astronaut Yusaku Maezawa) ने पूरा किया है. करीब 8 घंटे 34 मिनट में 248 मील की यात्रा करने […]