नई दिल्ली। देश में कई राज्य से जहां कोरोना की संख्या बहुत कम है और कुछ ने संख्या में रिकवर भी कर लिया है। इनमें से अंडमान निकोबार (Andaman Nicobar) में पिछले छह दिन से कोविड-19 (Covid 19) का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,994 है। वहीं केरल (Kerala) में सर्वाधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। पूरे देश के ताजा कोरोना मामलों में से आधे से अधिक केरल से हैं।
अंडमान निकोबार में पिछले 6 दिन से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है और मृतकों की संख्या 62 बनी हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में चार मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 4,928 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved