
टेनेसी: इश्क (Love) में इंसान किस हद तक जा सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है. लेकिन अमेरिका (America) के टेनेसी की रहने वाली एक महिला ने जो किया, वो प्यार और पागलपन के बीच की धुंधली तस्वीर बयां करता है. यह महिला अपने पति के निधन के बाद उसकी याद में इस कदर टूट गई कि उसकी अस्थियों को ही खाना (Woman Addicted To Eat Her Husband’s Ashes) शुरू कर दिया.
कैसि (Cassie) नाम की इस महिला की जिंदगी में तब भूचाल आया, जब उसके पति की अचानक अस्थमा अटैक से मौत हो गई. इस वियोग ने महिला को गहरे सदमे में डाल दिया. वह हर वक्त अपने पति की अस्थियों का कलश अपने पास रखती थी.
कैसि की अपने पति की अस्थियों को चाटने की अजीबोगरीब दास्तां एक इत्तेफाक से शुरू हुई. एक दिन अस्थि कलश से कुछ राख उनके हाथों पर गिर गई. अपने पति से बेपनाह मोहब्बत के कारण उन्होंने हाथ झाड़ने या धोने के बजाय राख को चाट लिया. यहीं से एक ऐसी लत की शुरुआत हुई, जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया.
आपको जानकर हैरानी होगी कि कैसि केवल राख चाटती ही नहीं थीं, बल्कि अपने खाने पर उसे किसी मसाले की तरह छिड़कती थी भी थीं. महिला के अनुसार, इन अस्थियों का स्वाद सड़े हुए अंडे की तरह था, लेकिन फिर भी वह उसे चाटने से खुद को रोक नहीं पाईं. उनका कहना है, मैं अपने पति को खोना नहीं चाहती, इसलिए उन्हें अपने भीतर समा लेना चाहती हूं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved