
हुगली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हुगली (Hooghly) में रहने वाली एक युवती ने सबसे अच्छी नींद का खिताब (best sleep title) अपने नाम कर लिया और बतौर इनाम उसे 6 लाख रुपये (Reward Rs 6 lakh) मिले हैं। साढ़े 4 लाख प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए हुगली के श्रीरामपुर की युवती त्रिपर्णा चक्रवर्ती (triparna Chakraborty) ने सर्वश्रेष्ठ नींद में सोने वाली व्यक्ति का खिताब जीता है।
इस खिताब को जीतने को लेकर त्रिपर्णा ने बताया कि जब ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से उन्हें यह मालूम पड़ा कि इस तरह की प्रतियोगिता ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित की जा रही है तो उसने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आवेदन कर दिया।
इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 4.5 लाख आवेदन आए थे, जिसमें 15 प्रतियोगियों का चयन किया गया। इसमें से 4 लोगों को फाइनल स्तर पर प्रतियोगिता का विजेता बनने के लिए चुना गया।
फाइनल मुकाबले में उन्होंने इन चारों को पछाड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ सोने वाली व्यक्ति का खिताब जीता। उसके अनुसार इस प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक प्रतियोगियों को एक मैट्रेस और एक Sleep ट्रैकर दिया गया था। उन सभी को सबसे ज्यादा नींद में सोने का हुनर दिखाने को कहा गया था।
त्रिपर्णा ने लगातार 100 दिन 9 घंटा सोकर रिकॉर्ड बना दिया, जिसके बाद वो इस प्रतियोगिता को जीत गईं। उन्हें इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए 6 लाख रुपये का पुरस्कार भी मिला है। उन्हें 1-1 लाख रुपये के 6 चेक दिए गए हैं।
त्रिपर्णा चक्रवर्ती ने बताया कि बचपन से ही वो सोने की काफी शौकीन थी और जब उसे कभी नींद आती है तो वह बेझिझक अंगड़ाइयां लेने लगती है. बोर्ड की परीक्षा से लेकर इंटरव्यू के परीक्षा तक कई बार परीक्षा के वक्त भी वह नींद में सो गई थी।
फिलहाल त्रिपर्णा अमेरिका के एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करती है और work-from-home कर रही हैं। इसके लिए उन्हें रात में नींद से जागना पड़ता है, जिसकी भरपाई वह दिन भर सोकर पूरा कर लेती है।
अपनी पसंद के अनुसार इस प्रतियोगिता का खिताब जीतकर उन्हें काफी खुशी हुई और वो खुद पर फक्र महसूस करती हैं. त्रिपर्णा को जो ईनाम मिला है उससे वह अपने पसंद और जरूरत की चीजें खरीदेंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved