img-fluid

अतिक्रमण हटाने की मांग करने वाले , व्यापारियों ने अब मांगी पुलिस सुरक्षा, आज डीआईजी से मिलेंगे

July 24, 2021

  • एसोसिएशन ने कहा- जिन गुंडों ने किराए पर जमीन दी है वे कभी भी दे सकते हैं किसी घटना को अंजाम

इंदौर। राजबाड़ा क्षेत्र (Rajbara area) के बाजारों (markets) की सडक़ों ( roads) और फुटपाथ (footpaths) पर लगने वाली दुकानों (shops) के कारण होने वाली भीड़ को रोकने के लिए व्यापारी एसोसिएशन (traders association) ने अभियान छेड़ रखा है। निगम की जीपें दो दिन से यहां दुकान नहीं लगाने के लिए मुनादी कर रही हैं, लेकिन अभी तक यहां से फुटपाथी दुकानदार नहीं हटे हैं। इसी बीच व्यापारिक संगठन ने यहां के कब्जेधारी गुंडे जो दुकानें किराए पर देते हैं, से सुरक्षा की मांग की है और कहा है कि ये कभी भी किसी अनहोनी को अंजाम दे सकते हैं। इसी को लेकर आज व्यापारी डीआईजी से मिलने जा रहे हंै।



राजबाड़ा और गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) के आसपास से दुकानें हटाकर प्रशासन ( administration) ने इन्हें यहीं पास में बनाए गए कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट (shift) करने की तैयारी की है तो राजबाड़ा से सटी दुकानों को भी यहां से शिफ्ट (shift) कर दिया था। ये इलाका स्मार्ट सिटी (smart city) में आने के कारण यहां से दुकानों को हटाया जाना था और इसमें लाखों रुपए खर्च भी हुए, लेकिन कोरोना निपटते ही यहां फिर से दुकानें लगने लग गईं और दुकानों पर इतनी भीड़ उमडऩे लगी कि कोरोना प्रोटोकाल (corona protocol) तक का पालन नहीं हो रहा है। इसी को लेकर राजबाड़ा और उसके आसपास की व्यापारिक एसोसिएशन (traders association) के लोगों ने अभियान छेड़ रखा है। एसोसिएशन ने तब निगम का टैक्स तक न भरने की चेतावनी भी दे दी है, जब तक यहां का अतिक्रमण नहीं हटाया जाता। इस संबंध में व्यापारी निगमायुक्त प्रतिभा पाल से भी मिले थे और निगम की ओर से दो दिनों से यहां पीली जीपें अतिक्रमणकर्ताओं को हटाने की मुनादी कर रही हैं, लेकिन अभी तक सडक़ और फुटपाथ (footpaths) पर दुकान लगाने वाले लोग नहीं हटे हैं। व्यापारी एसोसिएशन (traders association) का कहना है कि यहां कई गुंडों ने अपनी जमीन किराए पर दे रखी है और अब वे अप्रत्यक्ष रूप से व्यापारियों को धमकी दे रहे हैं। इसको लेकर बाजार में पुलिस व्यवस्था बढ़ाने और लगातार गश्त करने की मांग को लेकर आज व्यापारी डीआईजी मनीष कपूरिया से मिलने जा रहे हैं। एसोसिएशन यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगा रही है।

Share:

  • Tokyo Olympics : मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर

    Sat Jul 24 , 2021
    नई दिल्ली. भारतीय वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिला (Mirabai Chanu wins Silver Medal) दिया है. उन्होंने शनिवार को वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने 49 किग्रा वर्ग में यह मेडल जीता. यह भारतीय वेटलिफ्टिंग इतिहास में ओलंपिक में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved