
इंदौर. रणजीत अष्टमी (Ranjit Ashtami) के मौके पर इंदौर (Indore) के रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjit Hanuman Temple) से रणजीत बाबा (Ranjit Baba) की विशाल प्रभातफेरी (Morning walk) निकाली जा रही है। स्वर्ण रथ पर विराजित बाबा के दर्शन पाने के लिए 4.5 डिग्री सेल्सियस की ठंड में हजारों भक्त उमड़ पड़े। करीब 4 से 4.5 किलोमीटर लंबे मार्ग पर बढ़ती यह प्रभातफेरी द्रविड़ नगर, महू नाका, दशहरा मैदान और अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए आगे बढ़ रही है।
भीड़ अधिक होने से यात्रा 5 घंटे में मात्र 3 किमी का सफर तय कर पाई है। यात्रा की शुरुआत सुबह 5 बजे हुई थी। रास्ते में हनुमान जी की सुन्दर झांकी, कलाकारों की प्रस्तुति, डिजिटल झांकी में दिखाया जा रहा रणजीत लोक, ढोल-मंजीरों के साथ चल रही महाकाल मंडलियां और हाथों में ध्वज लिए महिलाएं… ये सब मिलकर माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना रहे हैं। भजन मंडली के भजनों पर भक्त ताली बजा रहे हैं, वीडियो बना रहे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved