
डेस्क। इक्वाडोर (Ecuador) की सबसे कुख्यात जेलों (notorious prisons) में से एक में हुई हिंसक झड़प (violent clash) में 118 लोगों की मौत के बाद सरकार ने हजारों कैदियों (thousands of prisoners) को बड़ी राहत दी है। सरकार ने दंगे में शामिल हजारों कैदियों को माफ कर दिया है।
इक्वाडोर के तटीय शहर ग्वायाक्विल (Guayaquil) में 27 सितंबर को जेल के अंदर हुए गैंगवार में 118 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 52 लोग घायल हो गए थे। मरने वालों में पुलिस (Police) वाले भी शामिल हैं। दंगे के बाद सेना ने जेल परिसर की को अपने कब्जे में ले लिया था।
गृह मंत्री एलेक्जेंड्रा वेला ने कहा कि जेल के भीतर हुई भीषण हिंसा में 100 से ज्यादा कैदियों की मौत हो गई थी। दंगे में शामिल कैदियों को राहत देते हुए माफ कर दिया गया है। गृह मंत्री एलेक्जेंड्रा वेला ने बताया कि इस घटना के बाद देश भर की जेलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। देशभर की जेलों में 3600 पुलिस और सैन्य बलों को तैनात किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved