img-fluid

MP : फौजी की गर्भवती पत्नी के कपड़े फाड़े, रेप की धमकी दी, पुलिस हाथ बांधे खड़ी रही

March 23, 2022

ग्वालियर। एक फौजी की गर्भवती पत्नी (soldier’s pregnant wife) से मारपीट और बदसलूकी करने का मामला सामने आया है, जिस वक्त सरेरहा महिला के साथ आरोपी मारपीट कर रहे थे उस दौरान पुलिस (Police) मूकदर्शक बनी रही। महिला अपने भाई के घर आई थी, उसके भाई का पड़ोस में ही रहने वाले युवकों से विवाद हो गया, और वे उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान बचने के लिए भाई एक कमरे में छुप गया। इसी दौरान आरोपियों ने फौजी की गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की, उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे रेप करने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, जिसकी शिकायत महिला ने एसएसपी से की है।


जानकारी के अनुसार महिला जीवाजीगंज की रहने वाली है, वह अपने भाई के घर बहोड़ापुर के आई थी। भाई के घर के पड़ोस में ही उसके साले अनिल राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत और उसके पिता हाकिम सिंह रहते हैं। महिला के भाई का अपने सालों से विवाद हो गया था, जिसके चलते वे घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने आए थे लेकिन भाई ने सालों से बचने के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया। तो आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला के अनुसार चार से पांच युवकों ने उसे बीच सड़क पर घसीटा और उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। वहीं, महिला को रेप और उसकी हत्या करने की धमकी भी दी। महिला चार महीने की गर्भवती है, लेकिन आरोपियों ने बेरहमी से उसकी लात घूंसों से पिटाई की।

Share:

  • 187 शहरी और ग्रामीण स्कूलों में आज बच्चों को लगेगी वैक्सीन

    Wed Mar 23 , 2022
    इंदौर। 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन आज से शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए शहरी और ग्रामीण 187 केन्द्र स्कूलों में बनाए गए। कलेक्टर मनीष सिंह ने बाल विनय मंदिर, जीएसआईटीएस कॉलेज के सामने बने टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर इस वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत भी की। आज पहले दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved