इंदौर न्यूज़ (Indore News) जिले की खबरें

187 शहरी और ग्रामीण स्कूलों में आज बच्चों को लगेगी वैक्सीन

इंदौर। 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन आज से शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए शहरी और ग्रामीण 187 केन्द्र स्कूलों में बनाए गए। कलेक्टर मनीष सिंह ने बाल विनय मंदिर, जीएसआईटीएस कॉलेज के सामने बने टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर इस वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत भी की।


आज पहले दिन 40 हजार से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक शहरी क्षेत्र के 102 और ग्रामीण क्षेत्र के 85, इस तरह 187 स्कूलों में ये वैक्सीन लगाई जाएगी। 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसका दूसरा डोज 28 दिन बाद देंगे। जिले में इस उम्र के 1 लाख 15 हजार बच्चे बताए गए हैं, जिनका वैक्सीनेशन किया जाना है। कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन के अलावा स्कूलों में बने केन्द्रों पर ही हाथों हाथ यानी ऑनस्पॉट पंजीयन कर वैक्सीन लगाया जाएगा। बच्चों को नाश्ता कर वैक्सीन लगवाने और ओआरएस घोल भी गर्मी के मद्देनजर दी गई है।

Share:

Next Post

जमीनों का कब्जा लेने पहुंचे प्राधिकरण को किसानों ने उलटे पांव लौटाया

Wed Mar 23 , 2022
मामला सुपर कॉरिडोर से लेकर पूर्वी व पश्चिमी रिंग रोड की जमीनों पर हुए हाईकोर्ट आदेश का, सुप्रीम कोर्ट का एक और आदेश निकल आया इंदौर। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने सुपर कॉरिडोर की योजना 139 के अलावा योजना 135  और 94 में शामिल पूर्वी और पश्चिमी रिंग रोड की जमीनों को लेकर फैसला दिया था, […]