सिवनी । जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपरडाही (कोहका) में मंगलवार सुबह वन अमले ने दबिश देकर काले हिरण का मांस पकाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
वन परिक्षेत्र सिवनी के अंतर्गत आने वाली बीट सकरदा के डिप्टी रेंजर आरएन बघेल ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे मुखबिर से सूचना मिलने पर प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी हरवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में ग्राम पीपरडाही में दबिश दी गई, जहां शिवराम (60) पुत्र मूरत गौड निवासी ग्राम पीपरडाही, रामप्रसाद (50) पुत्र ढुकलू निवासी कोहका, दिमागचंद (40) पुत्र नेवरसिंह निवासी कोहका के कब्जे से एक बर्तन में काले हिरण का एक किलो कच्चा मांस पकाने के लिए रखा था और अन्य अवयव उनके बताये गई जगह से बरामद करते हुए मांस को काटने लिए उपयोग में लायी गई सामग्री कुल्हाडी व हंसिया को जब्त किया गया है।
तीनों आरोपितों के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9,39, 40 ए, 50,51,52 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। इस कार्यवाही के दौरान आर.एन.बघेल डिप्टी रेंजर सकरदा बीट, डी.एल.कुडापे डिप्टीरेंजर, राजेन्द्र कुमार बोपचे वनरक्षक, अजय कुमरे वनरक्षक, प्रफुल्ल सोलंकी वनरक्षक, दीपक उइके का सहयोग रहा है।