
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले (Kushinagar District) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के गुलरहिया टोला गांव (Gulrahia Tola Village) में एक ही परिवार (Same Family) के 3 बच्चे महज 48 घंटे के अंदर तेज बुखार (High Fever) से चल बसे। इन दर्दनाक मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) हरकत में आ गया है और गांव में डॉक्टरों की टीम भेजकर बाकी बच्चों की जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों में पिंटू गौड़ की 7 साल की बेटी मंजू, उनकी 3 साल की दूसरी बेटी खुशी और उनके बड़े भाई दशरथ का 5 साल का बेटा कृष्णा शामिल हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, सबसे पहले 7 वर्षीय मंजू को करीब एक हफ्ता पहले तेज बुखार हुआ। गांव के निजी डॉक्टर से इलाज कराया लेकिन फायदा नहीं हुआ। फिर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। मंजू की मौत के तुरंत बाद उसकी 3 वर्षीय छोटी बहन खुशी को भी तेज बुखार चढ़ गया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल से गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन शुक्रवार सुबह वहां उसने भी दम तोड़ दिया।
2 मासूमों की मौत से टूट चुके परिवार को इसी बीच पर तीसरा झटका तब लगा जब दशरथ का 5 वर्षीय बेटा कृष्णा भी बुखार की चपेट में आ गया। उसे इलाज के लिए पड़रौना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। एक ही परिवार में तीन बच्चों की लगातार मौत से पूरे गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत एक्शन लिया। नेबुआ नौरंगिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने बताया कि पिछले 2 दिनों से गांव में मेडिकल कैंप लगा हुआ है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved