
बाड़मेर । बाड़मेर में बुधवार को बारातियों से भरी गाड़ी पलटने से हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई जबकि 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। बारात रावतसर से देचूं थाना क्षेत्र (जैसलमेर) के उठवालिया जा रही थी। गाड़ी पलटते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार हादसा अलसुबह पांच बजे गाय को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। एक गाय अचानक गाड़ी के सामने आ गई, जिससे चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलटी खा गई। गाड़ी में 6 लोग सवार थे, जिनमें से गंगदास (39) पुत्र मूलदास, जियाराम (80) पुत्र डूंगरदास निवासी रावतसर बाड़मेर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जोधदास (20) पुत्र खुमान दास निवासी रावतसर बाड़मेर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें हिनेश (13) पुत्र गंगदास निवासी सेवड़ा जिला जालोर, राजू (40) पुत्र संजूदास तथा बालूदास (22) पुत्र ओमप्रकाश निवासी रावतसर शामिल हैं। (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved