राजगढ़। जयपुर-जबलपुर राजमार्ग पर नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में आईटीआई कालेज के सामने बीती रात तेज रफ्तार आई-20 कार और बाइक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रविवार की रात हाईवे-52 पर आईटीआई काॅलेज के सामने तेज रफ्तार एक कार आई-20 और एक बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। बाइक सवार राजू (23) और अजय उर्फ भोलाराम (25) पुत्रगण लक्ष्मीनारायण जाटव निवासी बबूची नरसिंहगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। इन युवकों के बहनोई राकेश पुत्र जगदीश भी बाइक पर सवार थे। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार तीनों जीजा-साले मजदूरी कर रात में घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। कार चालक के खिलफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बोड़ जोड़ के समीप हाईवे पर बैठे मवेशी से तेज रफ्तार एक बाइक टकरा गई। हादसे में बीरम सिंह निवासी खुरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भोपाल रेफर किया गया है। एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved