बड़ी खबर

मध्य प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग के तीन अधिकारी निलंबित कर दिये गए


भोपाल । मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के तीन अधिकारी (Three Officers) निलंबित कर दिये गए (Suspended) ।


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिना अनुमति संचालित बाल गृह से 26 बालिकाओं के गायब होने के बाद अपने-अपने घरों तक पहुंचने के मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।बीते रोज राजधानी के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र के तारा सिवनिया में आंचल चिल्ड्रन होम संचालित होने के साथ उससे 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला सामने आया। प्रशासन ने खोज खबर ली तो सभी बालिकाओं के अपने-अपने घरों तक पहुंचने की बात सामने आई।

भोपाल के संभागायुक्त पवन शर्मा ने बाल गृह आंचल के अवैध संचालन में लापरवाही पर महिला एवं बाल विकास विभाग के तीन अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। ग्राम तारासेवनियां जिला भोपाल में संचालित आंचल चिल्ड्रन होम के संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा जांच की गई और पाया गया कि संस्था किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम-2015 एवं आदर्श नियम-2016 के मापदण्डों के अनुसार संचालित होना नहीं पाया गया।

उक्त चिल्ड्रन होम का किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम-2015 की धारा 41 अन्तर्गत पंजीकरण- मान्यता नहीं है। यह संस्था वर्ष 2020 से संचालित है। इस चिल्ड्रन होम के संचालक अनिल मैथ्यू एवं पदाधिकारी के विरूद्ध किशोर न्याय बालिकाओं की देख-रेख और संरक्षण अधिनियम-2015 के उल्लंघन में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। वहीं संस्था में निवासरत 41 बालिकाओं को बाल कल्याण समिति भोपाल के समक्ष प्रस्तुत कराया गया।

बाल कल्याण समिति द्वारा सभी बालिकाओं से चर्चा उपरान्त कुल 41 बालिकाओं को बाल कल्याण समिति, जिला भोपाल द्वारा विधिवत आदेश करते हुए किशोर न्याय अधिनियम-2015 के अन्तर्गत पंजीकृत शासकीय बालिका गृह भोपाल में 14, बाल निकेतन ट्रस्ट बाल गृह में 10 और नित्य सेवा सोसायटी में 17 बालिकाओं को प्रवेश कराया गया है। आंचल चिल्ड्रन होम की बालिकाओं के गायब होने के मामले की जांच और बालिकाओं के अपने घरों तक पहुॅचने की पुष्टि के बाद संभाग आयुक्त भोपाल के द्वारा तत्कालीन परियोजना अधिकारी बृजेन्द्र प्रताप सिंह, वर्तमान में परियोजना अधिकारी कोमल उपाध्याय एवं पर्यवेक्षक मंजूषा राज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित बने कप्तान

Sun Jan 7 , 2024
नई दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (Three-match T20 series against Afghanistan) के लिए भारतीय टीम का ऐलान (Indian team announced) हो गया है. सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी (Captaincy handed over to Rohit Sharma) गई है. जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) की भी टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई […]