विदिशा। भोपाल से पिकनिक (Picnic) मनाने आए एक परिवार के तीन लोग रविवार को हलाली डेम में डूब (halaalee dem) गए। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि समाचार लिखे जाने तक दो का पता नहीं चल पाया था। उनकी तलाश सोमवार सुबह से फिर जारी है।जानकारी के अनुसार, भोपाल के शाहजहांनाबाद (shahjahanabad) निवासी शफीक पुत्र रफीक खां (Shafiq son Rafiq Khan) अपने परिजनों के साथ रविवार को दोपहर करीब डेढ बजे हलाली डेम (halaalee dem) पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान परिवार के तीन लोग डेम में नहाने पहुंचे, तभी एक व्यक्ति पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अन्य लोग भी गहरे पानी में चले गए। इस दौरान पहले से डूब रहे व्यक्ति तो किसी तरह बाहर निकाल आया, लेकिन उसे बचाने गए तीन लोग गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस एनडीआरएफ होमगार्ड के जवानों के साथ मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा का कहना है कि हलाली बांध में तीन लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। एनडीआरएफ और होमगार्ड के गोताखोेरों ने एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया है। जबकि दो की तलाश जारी है। जिस स्थान पर यह लोग डूबे हैं, वहां पर नहाना प्रतिबंधित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved