img-fluid

तीन सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, हर महीने होगी EMI पर बचत

September 11, 2020

नई दिल्ली। सरकारी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक की नई दरें आज से लागू हो रही है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने प्रमुख लोन ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की कटौती की है। नई दरें शुक्रवार से आज से लागू हो गई है। बैंक के मुताबिक, एक वर्ष की अवधि वाले कर्ज़ पर एमसीएलआर 7.25 फीसदी से घटाकर 7.20 फीसदी कर दिया है। इसी तरह एक दिन और एक महीने की अवधि के ऋण पर कटौती के बाद ब्याज दर 6.75 फीसदी हो गयी है।
एक और सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की कटौती की है। बैंक ने एक साल की अवधि वाले लोन पर ब्याज दर 7.65 फीसदी से घटाकर 7.55 फीसदी कर दी है। यह दरें गुरुवार से लागू हो गई है।
वहीं यूको बैंक ने एमसीएलआर में ब्याज दरें 0.05 फीसदी कर दी है। बैंक ने एक बयान में कहा कि इसके बाद एक साल की अवधि वाले कर्ज पर दरें 7.40 फीसदी से घटकर 7.35 फीसदी पर आ गई है। यह कटौती अन्य सभी अवधि के लोन पर भी समान रूप से लागू होगी।

Share:

  • अब कंगना रनौत को मिला भाजपा का साथ

    Fri Sep 11 , 2020
    उमा भारती के बाद समर्थन में उतरी भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल। महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश में अब फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर सियासत तेज हो गई है। करणी सेना के बाद अब मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं ने कंगना का खुलकर समर्थन करना शुरु कर दिया है। खास करके अब कंगना को साध्वियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved