धर्मशाला। निर्वासित तिब्बती संसद और प्रधानमंत्री (Skyeong) पद के लिए बीते माह हुए चुनाव के प्रारंभिक नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाऐंगे। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के मुख्य चुनाव आयुक्त सहित दो अतिरिक्त चुनाव आयुक्त इन चुनावी नतीजों की आठ फरवरी को सुबह 11 बजे घोषणा करेंगे।
शुरूआती रूझानों में निर्वासित तिब्बती सरकार की पूर्व गृह मंत्री गेरी डोलमा (Gerry Dolma) जबकि केलसंग दोरजे तीसरे स्थान पर रहे थे। इनके अलावा दोंगचंग नगोदुप, लोबसंग न्यादक, तिब्बती संसद के उपाध्यक्ष आचार्य यशी तथा टशी तोपग्याल भी प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार रहे हैं। वहीं अब आगामी आठ फरवरी को आने वाले प्रारंभिक चुनावी नतीजों में तस्वीर साफ हो जाएगी कि निर्वासित तिब्बती सरकार का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved