
इंदौर। इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) में भी पार्षद के टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि पार्टी के पास कई वार्डों से एक से ज्यादा बायोडाटा आए हुए हैं। फिलहाल आप पार्टी अपने प्रत्याशियों (Candidates) के नामों को सार्वजनिक नहीं कर रही है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि स्वच्छ छवि वाले लोगों को ही पार्टी टिकट देगी। इंदौर की घोषणा को अभी रोक दिया गया है, ताकि पहले कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के नाम देखे जा सकें। पार्टी का दावा है कि इस बार उसके भी पार्षद चुनकर निगम परिषद में जाएंगे।[relposy]
महापौर प्रत्याशी के लिए दो समाजसेवी, दो अभिभाषक
आम आदमी पार्टी महापौर प्रत्याशी भी उतारेगी। इसके लिए पार्टी के पास चार लोगों के बायोडाटा पहुंच चुके हैं। इनमें से दो समाजसेवी हैं तो दो वकालात के पेशे से जुड़े हुए हैं। इनके नाम भी कल या परसो घोषित किए जा सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved