img-fluid

चड्डी-बनियान गैंग का बैंक मैनेजर के घर धावा, लाखों का माल ले उड़े

July 01, 2022

देर रात भानगढ़ क्षेत्र में हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात

इंदौर। एक बैंक मैनेजर (Bank manager) के सूने घर में चड्ड़ी-बनियानधारी चोरों की गैंग ने धावा बोलते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। वे हथियार लेकर आए थे। गनीमत रही कि घर में कोई नहीं मिला, नहीं तो उस पर हमला भी कर सकते थे।


एमजी रोड स्थित यश बैंक के मैनेजर अमित तिवारी के भानगढ़ स्थित सूने मकान में वारदात हुई। अमित घर में पत्नी और दो बच्चियों के साथ रहते हैं। बीते कुछ दिनों से पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें पीपल्याहाना स्थित नक्षत्र अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद में अस्पताल से छुट्टी हुई तो परिवार के साथ बजरंग नगर के पुराने घर में जाकर रहने लगे। आंशका है कि तिवारी के सूने घर की कई दिनों से चोर रैकी कर रहे थे। कल रात को चोरों ने घर के मेनगेट का ताला तोड़ा और उसमें घुसे। चोरों ने अलमारियों को टटोलते हुए उसमें रखी सोने-चांदी की ज्वेलरी सहित हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। कॉलोनी के रहवासियों का कहा है कि अवैध रूप से कई चौकीदार यहां रहते हैं, जिनका चोरी में हाथ है। पहले भी यहां चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस को भी कई बार शिकायतें की, लेकिन पुलिस का गश्ती दल यहां रात को गश्त नहीं करता। उधर चोरी की वारदात के बाद वहां लगे सीसीसीटी कैमरे खंगाले तो साफ हुआ चोरों की संख्या चार थी। सभी चड्ड़ी-बनियान पहने हुए थे। सिर पर इनके रूमाल बंधे हुए थे।

 

Share:

  • छात्र के अपहरण की कहानी फर्जी निकली, कई लोगों से कर्जा लेकर हो गया था गायब

    Fri Jul 1 , 2022
    इंदौर। भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) में जो छात्र लापता हुआ था, वह संयोगितागंज में मिल गया है। पहले तो वह कहने लगा कि उसका कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया और बाद में उसे संयोगितागंता क्षेत्र में छोड़ दिया, लेकिन पुलिस ने उसे विश्वास में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved