img-fluid

खजराना गणेश मंदिर में धूमधाम से मनेगी तिल चतुर्थी, 7 दिवसीय मेला भी लगेगा

December 04, 2025

इंदौर। नव वर्ष के पहले माह जनवरी में खजराना गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और इस बार भी 6 जनवरी से यह महोत्सव शुरू होगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ 7 दिवसीय मेला भी लगेगा। इसकी तैयारियों, श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाओं के मद्देनजर कल श्री खजराना गणेश मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक हुई, जिसमें कलेक्टर और निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में बताया गया कि अंग्रेजी नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा पहले दिन श्रद्धालुओं के लिये अनेक व्यवस्थाएं की जायेंगी। भगवान श्री गणेश का विशेष श्रंगार किया जायेगा। इन दोनों दिन संपूर्ण मंदिर परिसर में विशेष विद्युत और फुलों से सजावट की जायेगी। आगामी 31 दिसम्बर को रात्रि 11 बजे तक ही श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर में रहेगा। मंदिर में एक जनवरी 2026 को प्रात: 4 बजे से दर्शन पुन: प्रारंभ किया जायेगा।


आगामी 31 दिसम्बर को पूजारी श्री जयदेव भट्ट महाआरती करेंगे। श्री खजराना गणेश मंदिर में 6 जनवरी से तिल चतुर्थी महोत्सव प्रारंभ होगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। साथ ही सात दिन का मेला भी आयोजित किया जायेगा। तिल चतुर्थी के अवसर पर सवा लाख लड्डुओं का विशेष भोग लगाया जायेगा। महोत्सव का प्रारंभ ध्वजा पूजन के साथ होगा। मंदिर में विशेष साज-सज्जा की जायेगी।

बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के लिये अनेक ऑनलाइन सुविधाएं प्रारंभ की जायेंगी। उन्होंने निर्देश दिये कि मंदिर की वेबसाइट को अद्यतन किया जाये। नया पोर्टल और एप भी प्रारंभ किया जाये। सहयोग राशि के लिये क्यूआर कोड की सुविधा भी प्रारंभ की जाये। बैठक के पश्चात कलेक्टर श्री वर्मा ने मंदिर परिेसर का अवलोकन किया और की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर के विकास के लिये बनाए गये मास्टर प्लान का देखा और इसे शीघ्र अंतिम रूप देने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने निर्देश दिए कि नव वर्ष एवं तिल चतुर्थी महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन, पेयजल, पार्किंग, सफाई, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजाम समय पर पूर्ण किए जाएं। ऑनलाइन सुविधाओं का विस्तार कर श्रद्धालुओं को सुगम और आधुनिक सेवाएँ उपलब्ध कराएं।

Share:

  • मांगलिया का रेलवे क्रॉसिंग बंद कर दिया और पुल का निर्माण शुरू हुआ नहीं 

    Thu Dec 4 , 2025
    इंदौर। मांगलिया के रेलवे क्रॉसिंग को तो निर्माण कार्य करने के नाम पर बंद कर दिया गया, लेकिन निर्माण अभी तक शुरू हुआ नहीं है। इस क्रॉसिंग को बंद किए हुए 19 दिन हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही से क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक परेशान हो रहे हैं। बायपास के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved