
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (corona) के 8895 नए मामले सामने आए, लेकिन इसी दौरान बेहद चौंकाने वाले आंकड़े जारी कर 2796 लोगों की मौतें बताई गईं, लेकिन हकीकत यह रही कि बिहार ने मौतों के बैकलॉग का आंकड़ा इसमें शामिल कर दिया था। [relpos]
देश में कोरोना से मौतों की जो संख्या 2796 बताई गई उनमें बिहार ने पूर्व में हुई 2426 लोगों की मौतों (deaths) का आंकड़ा आज शामिल कर लिया। यानी हकीकत में आज केवल 370 लोगों की मौतें कोरोना के चलते हुए हुई। हालांकि यह आंकड़ा भी गंभीर है, लेकिन जहां कोरोना के 8895 नए मामले सामने आए, उनमें से 6918 लोग ठीक होने में कामयाब हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved