
नई दिल्ली। भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन 12 अगस्त को समाप्त होगा. सावन के हर सोमवार का अपना विशेष महत्त्व होता है. सावन सोमवार(Sawan Somwar ) के दिन व्रत रखते हुए भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से हर कामना पूरी होती है.
आज सावन का तीसरा सोमवार है. इस सोमवार को कुछ विशेष संयोग का निर्माण हो रहा है. साथ ही दो शुभ योग भी बन रहें हैं. इस अद्भुत संयोगों और शुभ योगों की वजह से यह सोमवार विशिष्ट बन गया है. इस विशिष्ट सावन सोमवार को व्रत पूजा से भक्तों के सारे पाप कट जायेंगे. उनके सभी संकट दूर हो जायेंगे.
सावन सोमवार व्रत में क्या खाएं,क्या न खाएं?
जो लोग सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखते हैं. उन्हें गेहूं, सूजी के आटे का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा लाल मिर्च, सादा नमक, तेल, मसालेदार और तली भुनी चीजों का भी सेवन नहीं करना चाहिए. पूरे सावन माह में मांस, मदिरा, बैंगन, कॉफी, दही भूलकर भी नहीं खानी चाहिए. सावन सोमवार व्रत सुबह जल ग्रहण करने के बाद चाय, मूंगफली या भुना मखाना खाना अच्छा होता है. इसके अलावा कुछ ड्राइ फ्रूट्स भी ले सकते हैं.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच या सत्यता का दावा नहीं करते हैं. इन्हें अपनाने से पहले से संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved