img-fluid

Tokyo Olympics: भारत के लिए आज का दिन बेहतरीन, बॉक्सर सतीश कुमार मेडल जीतने से एक कदम दूर

July 29, 2021

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का आज 7वां दिन है. भारतीय शटलर पीवी सिंधू (shuttler PV Sindhu) का एक बार फिर आज मैच है. सिंधु का डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से मैच है. वहीं शुरुआत गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने का भी मुकाबला है. रिंग में एमसी मैरीकॉम का दम भी दिखेगा. हॉकी में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला अर्जेंटिना से है. रोइंग में भारत के अरविंद और अर्जुन बी फाइनल में 5वें स्थान पर रहे. ओवरऑल वे 11वें स्थान पर रहे. निशानेबाजी में भारत की ओर से राही सरनोबत और मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में शिरकत कर रही हैं. ये क्वालिफिकेशन राउंड है और फाइनल में पहुंचने के लिए राही सरनोबत और मनु भाकर को टॉप 8 में रहना होगा.

पहला राउंड जीते सतीश कुमार. 

बॉक्सिंग में पुरुष प्लस 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 के में सतीश कुमार (Satish Kumar) का मुकाबला हुआ शुरू.

दूसरे और तीसरे सेट में बराबर रहा भारत (India) और कोरिया (Korea) का स्कोर. अतनु दास (Atnu Das) ने दूसरे सेट में 9, 9, 9 पर निशाना लगाया. जिन्येक का निशाना 9, 10 और 8 पर लगा. वहीं तीसरे सेट में अतनु का निशाना 9, 9 और 9 पर लगा, जबकि जिन्येक का निशाना 8, 10 और 9 पर लगा. दोनों ने दूसरे और तीसरे सेट में 27-27 अंक प्राप्त किए थे.

मेडल के बेहद करीब पहुंचे तीरंदाज अतनु दास. अंतिम 8 में खेल रहे अतनु दास. अतनु ने अंतिम 16 के मुकाबले में कोरिया के दिग्गज तीरंदाज जिन्येक ओह को हराया.


पहला सेट 0-2 से हारे अतनु दास, वहीं दूसरे सेट में बराबर रहा स्कोेर.

तीरंदाजी

अतनु दास ने यह मुकाबला 27-26, 27-28,  28-26, 27-28 और 28-26 से जीता. 

हॉकी

भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना के खिलाफ तीसरा गोल दाग दिया है. हरमनप्रीत सिंह ने भारत की तरफ से गोल दागा और टोक्यो ओलंपिक में उनका यह तीसरा गोल है.

हॉकी

भारत की तरफ से दूसरा गोल विवेक सागर प्रसाद ने दागा. मैच के आखिरी मिनटों में विवेक ने फील्ड गोल दाग भारत को 2-1 से आगे कर दिया.

हॉकी

चौथे और आखिरी क्वार्टर में अर्जेंटीना की टीम ने भारत पर दबदबा बनाते हुए गोल दागा. मैच में अभी दस मिनट बचे हुए हैं और स्कोर 1-1 से बराबर है.

सिंधु क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं, पुरुष हॉकी में भी मुकाबला जारी 

बैडमिंटन में सिंधू आगे

पीवी सिंधु महिला एकल अंतिम 16 में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ पहले गेम में 14-12 से आगे चल रही हैं.

निशानेबाजी में अच्छी शुरुआत 

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी राही सरनोबत ने 25 मीटर एयर पिस्टल में बेहतरीन शुरुआत की है. पहली सीरीज समाप्त होने के बाद वह टॉप 5 में रहीं. उन्होंने 96 अंक बटोरे. 

रोइंग

रोइंग में भारत के अरविंद और अर्जुन बी फाइनल में 5वें स्थान पर रहे. ओवरऑल वे 11वें स्थान पर रहे.

आज डेनमार्क की खिलाड़ी से भिड़ेंगी पीवी सिंधु

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु महिला एकल अंतिम-16 इवेंट में आज को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ेंगी. बुधवार को सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन यी को 2-0 से हरा दिया था. सिंधु ने पहला गेम 21-9 और दूसरा गेम 21-16 से जीता था. 

Share:

  • पेट्रोल-डीजल के भाव 12वें दिन भी स्थिर, कच्चे तेल में तेजी जारी

    Thu Jul 29 , 2021
      नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के भाव स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 12वें दिन दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को भी पेट्रोल 101.84 रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved