img-fluid

रतलाम-खंडवा से आवक होते ही टमाटर के दाम जमीन पर आए

September 28, 2020


– मालवा-निमाड़ से आने वाले टमाटर के मंडी में आज मुहूर्त सौदे हुए तो महाराष्ट्र से भी 40 के करीब छोटी-बड़ी गाडिय़ां माल लेकर आईं
इंदौर। लोकल स्तर पर मालवा-निमाड़ से आज से टमाटर की आवक शुरू हो गई है। शहरवासियों को अब अच्छी क्वालिटी के टमाटर कम दामों में उपलब्ध होने लगेंगे। चोइथराम मंडी में मालवा-निमाड़ से आने वाले टमाटरों के मुहूर्त सौदे हुए तो महाराष्ट्र से भी चालीस के करीब छोटी-बड़ी टमाटर की गाड़ी आ गईं, जिससे टमाटर के दाम जमीन पर आ गए हैं।
आमतौर पर पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दाम आसमान पर हैं। अच्छी क्वालिटी का टमाटर 50 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है तो निम्न क्वालिटी का टमाटर 30 से 40 रुपए किलो से हिसाब से बेचा जा रहा था। आज से टमाटर के दाम में कमी आ जाएगी। दरअसल वर्षा ऋतु के चलते मालवा-निमाड़ और खासकर रतलाम- खंडवा से लोकल टमाटर की आवक बंद थी। आज से रतलाम, खंडवा से टमाटर आना शुरू हो गए। थोक टमाटर व्यवसायी आनंद भिलवारे के अनुसार रतलाम-खंडवा से आज अच्छी क्वालिटी की छह से सात गाडिय़ां आईं, जो 300 से 500 रुपए प्रति कैरेट के हिसाब से बिका। वहीं महाराष्ट्र से 40 से करीब गाडिय़ां आईं, जिसकी क्वालिटी ठीक नहीं बोली जा सकती है। यह टमाटर भी 200 से 250 रुपए कैरेट के हिसाब से बिका। मालवा-निमाड़ से आए टमाटर को लेकर मंडी में आज मुहूर्त के सौदे भी हुए और इन टमाटरों को लेकर व्यापारियों में उत्साह भी देखने को मिला। व्यापारियों के अनुसार लोकल स्तर पर टमाटर की आवक शुरू होने पर आज से शहरवासियों को अच्छी क्वालिटी का टमाटर कम कीमत पर उपलब्ध होने लगेगा।

Share:

  • राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए की आईपीएल इतिहास की तीसरे सबसे बड़ी साझेदारी

    Mon Sep 28 , 2020
    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 223 रनों का बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद भले ही किंग्स एकादश पंजाब को हार का सामना करना पड़ा हो,लेकिन इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए किए गए साझेदारी का एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved