img-fluid

12 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 12, 2026

1. दुनिया में भारी अनिश्चितता का दौर… भारत में अभूतपूर्व निश्चितता और राजनीतिक स्थिरता: PM मोदी

वेनेजुएला (Venezuela) के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (President Nicolás Maduro) को उठाकर अमेरिका (America) ले जाए जाने के बाद गहराए वैश्विक तनाव के बीच भारतीयों के लिए सुकून देने वाली बात यह है कि भारत (India) दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था (Fastest Growing Major Economy) है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को गुजरात की धरती से यह संदेश दिया। पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया अनिश्चितता का सामना कर रही है तो भारत अभूतपूर्व निश्चितता और राजनीतिक स्थिरता के दौर से गुजर रहा है।

2. Budget: बजट में बड़े आर्थिक सुधारों का रोडमैप तैयार, नहीं थमेगी देश की रफ्तार, टैरिफ वार से कैसे निपटेगा भारत?

अमेरिका (America) के टैरिफ वार (tariff war) से वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global economy) में बनी अनिश्चितता के बीच भारत (India) नए साल में बड़े आर्थिक सुधारों की दिशा में कदम बढ़ाने जा रहा है। इसकी झलक एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में देखने को मिलेगी। सरकार की रणनीति उच्च विकास दर बनाए रखने, निर्यात बढ़ाने और निवेश के नए अवसर तैयार करने पर केंद्रित है। बदलते वैश्विक हालात में भारत खुद को मजबूत आर्थिक विकल्प के रूप में पेश करना चाहता है। सरकार आम बजट के जरिए सेवा क्षेत्र, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचा, अंतरिक्ष और स्वास्थ्य सेवा जैसे अहम क्षेत्रों में बड़े सुधारों की घोषणा कर सकती है। इन क्षेत्रों को रोजगार सृजन और दीर्घकालिक विकास की रीढ़ माना जा रहा है। सरकार का मानना है कि इन सुधारों से घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा।

3. इंडिया आ सकते हैं ट्रंप, भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर बोले-दोस्तों में होती है कई बार असहमति…

भारत (India) में नवनियुक्त अमेरिकी राजदूत (US ambassador) सर्जियो गोर (Sergio Gor) ने दिल्ली में अपना पदभार ग्रहण करने के बाद द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने वाला बयान दिया है. राजदूत गोर ने कहा कि ट्रंप जल्द ही इंडिया आ सकते हैं. उन्होंने कूटनीतिक गहराई पर बात करते हुए कहा कि अमेरिका और भारत न केवल साझा हितों से बंधे हैं, बल्कि इनके संबंध सर्वोच्च स्तर पर आधारित हैं. उन्होंने कहा कि असली दोस्तों के बीच आपस में असहमति होती रहती है, लेकिन वे हमेशा अपने मतभेदों को सुलझा लेते हैं. गोर ने भारतीय लोगों की लचीली क्षमता, नवाचार और आध्यात्मिकता की सराहना की और पूरे देश की यात्रा करने की इच्छा जताई. राजदूत गोर ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते (Trade Deal) को लेकर अगली बातचीत कल होगी. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संदेश साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका ‘खास दोस्त’ बताया.


  • 4. गुजरात में भारत-जर्मनी औद्योगिक समागम, PM मोदी बोले- देश में 2000 से अधिक जर्मन कंपनियां सक्रिय

    गुजरात (Gujrat) में भारत (India) और जर्मनी (Germany) की प्रमुख औद्योगिक हस्तियों (Industrial Celebrities) का बड़ा समागम देखने को मिला, जहां दोनों देशों के बीच आर्थिक और औद्योगिक सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आज भारत में 2,000 से अधिक जर्मन कंपनियां सक्रिय रूप से कारोबार कर रही हैं। जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज (Chancellor Frederick Merz) ने भी द्विपक्षीय संबंधों पर कही अहम बात कही।

    पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ED ने ममता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में रिट याचिका (Writ Petition) दाखिल की है। ये मामला 3 ED अधिकारियों को डराए और धमकाए (Intimidate and Threaten) जाने का है। ईडी का कहना है कि कोलकाता में तलाशी अभियान के दौरान ईडी अधिकारियों को गलत तरीके से प्रतिबंधित करने के खिलाफ यह याचिका दायर की गई है। यह याचिका पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ दायर की गई है। ईडी के तीन अधिकारी, जो कार्रवाई के दौरान पश्चिम बंगाल में थे। उनकी ओर से यह याचिका दायर की गई है।

    6. ‘फिर होगी आंकड़ों की बाजीगरी’, बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे ये सवाल

    आगामी बजट सत्र (Budget Session) से पहले कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने केंद्र सरकार (Central Government) की आर्थिक नीतियों (Economic Policies) पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. संसद के आगामी सत्र का कार्यक्रम घोषित हो चुका है और अब से करीब 20 दिन बाद वित्त वर्ष 2026-27 का बजट पेश किया जाएगा. कांग्रेस का कहना है कि यह बजट 16वें वित्त आयोग की सिफारिशों को प्रतिबिंबित करेगा, जिसकी रिपोर्ट 17 नवंबर 2025 को सौंपी गई थी. ये सिफारिशें 2026–27 से 2031-32 की अवधि के लिए केंद्र और राज्यों के बीच कर राजस्व के बंटवारे और राज्यों के आपसी हिस्से से जुड़ी हैं.


  • 7. खाने तक की व्यवस्था नहीं, जनसंख्या लगातार बढ़ रही… जोधपुर में राज्यपाल का बड़ा बयान

    जोधपुर (Jodhpur) में आयोजित माहेश्वरी महाधिवेशन और ग्लोबल एक्सपो (Maheshwari Convention and Global Expo) में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े (Governor Haribhau Bagde) शामिल हुए. जोधपुर प्रवास के दौरान राज्यपाल ने इस बड़े सामाजिक और औद्योगिक आयोजन में शिरकत की और मंच से समाज से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग, उद्यमी और प्रतिनिधि मौजूद रहे. अपने संबोधन के दौरान राज्यपाल ने देश के भविष्य से जुड़े एक गंभीर विषय जनसंख्या (Population) असंतुलन पर चिंता जताई और इसे समय रहते संभालने की जरूरत बताई.

    8. आकाश में नया अजेय कवच! भारत को कब मिलेगा चौथा S-400 स्क्वाड्रन

    रूस (Russia) इस साल मई के अंत तक भारतीय वायुसेना (IAF) को S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (Triumph Air Defense Missile System) का चौथा स्क्वाड्रन डिलीवर (Squadron Delivered) करने वाला है. यह डिलीवरी भारत (India) और रूस के बीच 2018 में साइन किए गए 5 अरब डॉलर के पांच S-400 स्क्वाड्रन के करार का एक अहम हिस्सा है. हालांकि, रूस–यूक्रेन युद्ध और रक्षा उत्पादन एवं लॉजिस्टिक्स पर असर की वजह से डिलीवरी में देरी हुई थी. रिपोर्टे के अनुसार, रूसी अधिकारियों ने अब भारत को आधिकारिक तौर पर यह बताया है कि बाकी दो S-400 यूनिट्स भी समय पर डिलीवर की जाएंगी.


  • पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Former Vice President Jagdeep Dhankhar) को सोमवार को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया. अधिकारियों के मुताबिक, वह पिछले सप्ताह दो बार बेहोश हो गए थे, जिसके बाद डॉक्टरों ने एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती कर MRI समेत अन्य जांच कराने की सलाह दी. 10 जनवरी को धनखड़ को वॉशरूम जाते समय दो बार बेहोशी की हालत का सामना करना पड़ा था. सोमवार को वह नियमित जांच के लिए AIIMS पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए तत्काल भर्ती करने का फैसला किया. यह पहली बार नहीं है जब धनखड़ को सार्वजनिक जीवन में ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो. उपराष्ट्रपति रहते हुए भी वह कच्छ के रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली में कई मौकों पर सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान अस्वस्थ होकर बेहोश हो चुके हैं.

    10. भारत के Zen-G रिस्क लेने से पीछे न हटें, सरकार आपके साथ…बोले PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ को संबोधित करते हुए युवाओं को विकसित भारत (Developed India) का मंत्र दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं की सफलता देश को ऊंचाई देती है. युवाओं की एनर्जी से मैं भी एनर्जी पाता हूं. युवाओं में राष्ट्र प्रथम की भावना होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि युवाओं का सामर्थ्य भारत का सामर्थ्य बनेगा. भारत का Zen-G क्रिएटिविटी से भरा हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती है. स्वामी विवेकानंद जी के विचार, आज भी हर युवा के लिए प्रेरणा हैं. कैसे हम नेशन फर्स्ट की भावना से जीवन जिएं, हमारे हर प्रयास में समाज का, देश का हित हो, इस दिशा में स्वामी विवेकानंद जी का जीवन हम सब के लिए बहुत बड़ा मार्गदर्शक है, प्रेरक है. मुझे खुशी है कि बहुत कम समय में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग इतना बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है.

    Share:

  • Former Vice President Jagdeep Dhankhar admitted to AIIMS after fainting twice in a week

    Mon Jan 12 , 2026
    New Delhi: Former Vice President Jagdeep Dhankhar was admitted to the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) in New Delhi on Monday. ​​According to officials, he fainted twice last week, after which doctors advised him to be admitted to the hospital as a precautionary measure for an MRI and other tests. On January 10, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved